1. पद्मावती और खिलजी के बीच रोमांस

करणी सेना ने जनवरी में पद्मावती की शूटिंग इसलिए रुकवा दी थी, कि उन्हें किसी ने बता दिया कि भंसाली साहब पद्मावती और खिलजी के बीच रोमांस करवा रहे हैं। बस फिर क्या था जयपुर में जहां शूटिंग हो रही थी, वहां करणी सेना ने खूब तोड़फोड़ की। बाद में भंसाली को बयान देना पड़ा कि, फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है, जो लोग सोच रहे हैं। भंसाली ने उस वक्त भी यही बयान दिया था और अभी हफ्ते भर पहले वीडियो जारी करके कहा कि, उन्होंने फिल्म में पद्मावती और खिलजी का रोमांस नहीं दिखाया है।

2. इतिहास के साथ छेड़छाड़

संजय लीला भंसाली पर एक आरोप और लगा कि उन्होंने पद्मावती के इतिहास के साथ खिलवाड़ किया है। भंसाली ने बिना इतिहास को पढ़े और समझे फिल्म बना दी, इसका करणी सेना विरोध करती है। इस लड़ाई में कई नेता और यहां तक की राजस्थान की रॉयल फैमिली भी कूद गई। सभी चाहते हैं कि फिल्म बैन हो, ताकि दर्शक गलत इतिहास को न देखें। वहीं भंसाली इन आरोपों को हमेशा झूठ बतलाते हैं, उनका कहना है कि उन्होंने इतिहास के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की।

फिल्‍म 'पद्मावती' से जुड़े एक,दो नहीं बल्‍िक कुल 8 विवाद हैं,आप भी जानें

3. घूमर गाने में पद्मावती का नाम खराब किया

राजस्थान में घूमर डांस की उतनी ही इज्जत है, जितनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत की। यानी कि राजस्थान का बच्चा-बच्चा घूमर डांस से वाकिफ है, यह वहां की संस्कृति से जुड़ा है। फिल्म पद्मावती में रानी बनी दीपिका ने घूमर डांस परफॉर्म किया है लेकिन लोगों को पसंद नहीं आया। विरोध करने वाले कहते हैं कि, इस गाने के जरिए पद्मावती का नाम खराब किया गया है। पद्मावती एक रानी थीं, उन्हें खिलौने वाली गुड़िया बनाकर रख दिया। खैर भंसाली फिर भी कहते हैं कि, पहले फिल्म देख लें बाद में जज करें।

4. घूमर डांस ही गलत किया

कुछ लोगों ने फिल्म में दिखाए गए घूमर डांस को ही गलत बता दिया। राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरिराज सिंह कहते हैं कि, फिल्म में दीपिका पादुकोण ने गलत तरीके से घूमर किया है।

5. रानी के कपड़ों पर आपत्ति

घूमर गाने में दीपिका पादुकोण ने लंहगा चुनरी पहना हुआ है जिसमें कि उनका पेट का कुछ हिस्सा खुला है। विरोध करने वालों को इससे भी आपत्ति है। उनका कहना है कि रानी पद्मावती ने इस तरह के कपड़े कभी नहीं पहने, यह पद्मावती का अपमान है।

फिल्‍म 'पद्मावती' से जुड़े एक,दो नहीं बल्‍िक कुल 8 विवाद हैं,आप भी जानें

6. हिंदुत्व के खिलाफ है यह फिल्म

राजपूत लोगों ने जमकर बवाल काटा ही, अब फिल्म के हिंदुत्व पर वार को लेकर जंग छिड़ गई। विश्व हिंदू परिषद नेता आचार्य धर्मेंद्र कहते हैं कि, यह फिल्म एंटी हिंदू और एंटी नेशनल है। यह हिंदुओं के सम्मान पर चोट करती है, इसे बैन कर देना चाहिए।

7. फिल्म सती प्रथा को बढ़ावा देगी

पद्मावती की कहानी 'जौहर' के बिना अधूरी है। रानी पद्मावती ने अपनी लाज बचाने के लिए अग्निकुंड में छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया था। इसी को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अर्जी दाखिल की गई, कि यह फिल्म सती प्रथा (जौहर) को बढ़ावा देती है। खैर कोर्ट ने इसे ठुकराते हुए कहा कि इसका निर्णय फिल्म प्रमाणन बोर्ड लेगी।

8. अलाउद्दीन खिलजी को बना दिया हीरो

भारतीय इतिहास में अलाउद्दीन खिलजी को विलेन के तौर पर देखा जाता है। भंसाली पर आरोप है कि उन्होंने खिलजी को हीरो के रूप में पर्दे पर पेश किया। खैर विवाद चाहे जितना हो, असलियत तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk