दीपिका के बयान के बाद मिली धमकी

फिल्म पद्मावती की रिलीज को लेकर दीपिका पादुकोण के बयान से नाराज करणी सेना ने चेतावनी दी है कि जिस तरह लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी थी, करणी सैनिक भी उसी तरह नाक काट सकती है। दीपिका पादुकोण ने फिल्म की रिलीज को लेकर कहा था फिल्म हर हाल में रिलीज होगी। कोई भी चीज इस फिल्म के रिलीज पर रोक नहीं लगा सकती। दीपिका ने कहा था हम जिसके प्रति जवाबदेह हैं, वह सिर्फ सेंसर बोर्ड है। मैं जानती हूं और मेरा विश्वास है कि इस फिल्म की रिलीज को कोई रोक नहीं सकता।

पद्मावती विवाद : दीपिका की नाक काटने का फरमान,तो भंसाली का सिर काटने पर 5 करोड़ ईनाम

राजपूत समाज नाराज

दीपिका ने फिल्म को लेकर यह भी कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री का सपोर्ट बताता है कि यह सिर्फ पद्मावती की बात नहीं है। हम इससे कहीं बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। दीपिका के इस बयान से राजपूत समाज में काफी नाराजगी है। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि दीपिका का यह बयान भड़काने वाला है।

भंसाली के सिर पर 5 करोड़ ईनाम

मेरठ में एक राजपूत नेता ने संजय लीला भंसाली के खिलाफ फरमान जारी किया। उसने कहा, जो भंसाली का सिर काट कर लाएगा उसे पांच करोड़ इनाम मिलेगा। इसके बाद भंसाली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी प्रस्तावित है।

पद्मावती विवाद : दीपिका की नाक काटने का फरमान,तो भंसाली का सिर काटने पर 5 करोड़ ईनाम

इस धमकी का जवाब दिया उमा भारती ने

दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी के बाद केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सटीक जवाब दिया। दीपिका का बचाव करते हुए उमा ने टि्वटर पर लिखा कि, जब हम पद्मावती के सम्मान की बात करते हैं तो हमें सभी महिलाओं के सम्मान का ध्यान रखना होगा। इसके बाद उमा ने एक और ट्वीट किया कि, 'फिल्म पद्मावती के संदर्भ में उस फिल्म की अभिनेत्री या अभिनेताओं के बारे में कोई भी टिप्पणी उचित नहीं है. उनकी आलोचना अनैतिक होगी।'

पद्मावती विवाद : दीपिका की नाक काटने का फरमान,तो भंसाली का सिर काटने पर 5 करोड़ ईनाम

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk