BAREILLY

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा संजय लीला भंसाली की निर्देशित फिल्म पद्मावती का लगातार विरोध कर रही है। टयूजडे को संघ के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी है कि यदि मूवी सिनेमाघरों में दिखाई गई तो सरकार को इसका अंजाम भुगतना होगा.

 

नही लगने देगें फिल्म

क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव ठाकुर महाराज सिंह ने कहा कि संघ जनआंदोलन कर मूवी पर प्रतिबंध लगाया जाए। यदि मूवी रिलीज होती है, तो शहर के सभी सिनेमाघरों में फिल्म को लगने नही देंगे । उन्होने कहा कि फिल्म में पद्मावती के चरित्र को गलत तत्वों के आधार पर दर्शाया गया है। फिल्म के जरिए इतिहास के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार राजपूतों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म को शहर में नहीं लगने देंगे.

 

सड़कों को करेगें जाम

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि मूवी बड़े पर्दे पर दिखाई गई तो, शहर की सड़कों को जामकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होने कहा कि समय रहते मूवी पर प्रतिबंध न लगाया गया तो इसका अंजाम काफी बुरा होगा । इतिहास को गलत ढंग से पेश करने वाले फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के विरूद्ध कार्रवाई कर पद्मावती मूवी पर रोक लगाई जाए।

 

 

हमें तो बिजनेस करना है। यदि मूवी रिलीज होती है तो पुलिस से सुरक्षा मांगकर फिल्म दिखाई जाएगी।

आम्रपाली सिनेमा हॉल, मनोज सक्सेना मैनेजर

 

अच्छी फिल्मों से ही हम कमाई का इंतजार रहता है। मूवी रिलीज होती है, पुलिस सुरक्षा में फिल्म जरूर दिखाई जाएगी ।

एमके शर्मा, मैनेजर कमल सिनेमा