प्रधानमंत्री जैसी सुरक्षा

सूत्रों से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान टीम को प्रधानमंत्री जैसी सुरक्षा दी गई है। खिलाडि़यों से किसी को मिलने नहीं दिया गया। यह भी बताया जा रहा है कि पाकिस्तान टीम के लिए ताज होटल का पहले फ्लोर बुक कर दिया गया है। शाहिद अफरीदी की टीम रविवार को श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। इससे पहले पाक टीम कड़ी सुरक्षा के बीच कराची के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची थी और वहां से अबु धाबी के लिए रवाना हुई थी। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता की पुलिस से सुरक्षा का पाकिस्तान को पुख्ता आश्वासन मिला था।

स्िथति को सुधार लिया

जिसके बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार खान ने अपनी क्रिकेट टीम को भारत रवाना होने की मंजूरी दे दी थी। भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनुस ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, यह सबसे अच्छी खबर है कि हम विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत जा रहे हैं। यदि हम नहीं जाते तो विश्व क्रिकेट पर इसका बुरा असर पड़ता। अब स्थिति पहले से बेहतर हुई है और दोनों मुल्कों ने स्थिति को सुधार लिया है। पाकिस्तान को भारत के साथ पहले 19 मार्च को धर्मशाला में मैच खेलना था।

कोलकाता में खेला जाएगा

हालांकि सुरक्षा चिंताओं और विवाद के कारण मैच को अब उसी दिन कोलकाता के ईडन गार्डेंस में कराया जाएगा। टीम के देरी से आने के कारण शनिवार को बंगाल के साथ उसके अभ्यास मैच को रद करना पड़ा। हालांकि पाकिस्तानी कोच वकार ने माना कि इस पूरे विवाद का उनकी तैयारियों और प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कोच का कहना है कि उनके पास एक अभ्यास मैच बचा है जो श्रीलंका के खिलाफ है और वह राउंड रॉबिन चरण में उनकी तैयारियों के लिहाज से अहम होगा। वे उसमें अच्छा करने की कोशिश करेंगे।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk