पहली सिख लड़की जो बनी टॉपर्स
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान में 10वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप करने वालों में अल्पसंख्यक समुदाय की पहली लड़की बन गई है। 15 साल की यह सिख लड़की अपनी मेहनत और लगन के चलते आज पूरे पाकिस्तान में अपना लोहा मनवा रही है। पंजाब प्रांत के ननकना साहिब जिले की मनबीर कौर ने इस साल माध्यमिक वि़द्यालय परीक्षा (ssc) में 1100 में से 1035 अंक हासिल करके नाम कमा लिया।

सिख समुदाय के लिए बेहतर
पंजाब बोर्ड की परीक्षाओं में मनबीर भले ही पहले स्थान पर नहीं पहुंच पाई लेकिन वह टॉपर्स की लिस्ट में शामिल है। मनबीर इस एग्जॉम में टॉपर्स रहे शफक जाहिद और अलीना मोहसिन से ज्यादा पीछे नहीं है। इन्होंने क्रमश: 1080 अंक और 1079 अंक हासिल किए हैं। यह रिजल्ट पिछले हफ्ते डिक्लेयर किए गए हैं। वैसे पंजाब विधानसभा की सदस्य एडवोकेट मैरी गिल ने कहा, 'वह पहली सिख लड़की है जिसने इस साल मैट्रिक परीक्षा में इतने अच्छे अंक हासिल किए हैं। यह उसके समुदाय के लिए काफी उत्साहवर्धक है।

मनबीर को मिलेगी स्कॉलरशिप

मनबीर की मेहनत को देखते हुए पंजाब सरकार उसे किसी भी संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। मैरी गिल बताती हैं कि, प्रांत के किसी भी सरकारी संस्थान में एडमिशन लेने के लिए मनबीर का स्वागत है। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने प्रांत के अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देने के लिए 2 करोड़ रुपये का कोष आवंटित किया हुआ है। वहीं इनके विकास पर तकरीबन 1 अरब रुपये का आवंटन किया जा चुका है।

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk