सरफराज अहमद ने की धोनी की नकल

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच इन दिनों वनडे सीरीज खेली जा रही। कीवियों ने पाकिस्तान का पूरी तरह से सफाया किया है। पहले तो बुरी तरह हार के कारण पाक टीम की खिंचाई हो रही थी। रही बची कसर पाक कप्तान सरफराज अहमद ने पूरी कर दी। सोमवार को वेलिंग्टन में खेले गए एक मुकाबले में सरफराज बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने आगे बढ़कर शॉट मारना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले के ऊपर से निकलती हुई विकेटकीपर के हाथों में चली गई। सरफराज ने अपनी टांग को पूरा फैलाकर क्रीज में वापस जाना चाहा लेकिन वह इसमें असफल रहे और स्टंप आउट हो गए।

Ind vs SA : जोहिंसबर्ग में जब भारत ने पहला टेस्ट खेला था तब विराट कोहली बच्चे थे

नकल करके भी हुए फेल

सरफराज के इस तरह आउट होते ही सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ाया जाने लगा। दरअसल पाक कप्तान ने बिल्कुल वैसे ही तरीके से पैर फैलाए थे जैसे पिछले साल नवंबर में धोनी ने किए थे। नवंबर 2017 में कीवी टीम जब भारत दौरे पर थी। तब भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक टी-20 मैच खेला गया था। उसमें धोनी भी इसी तरह क्रीज से बाहर निकलकर शॉट लगाते हैं लेकिन गेंद पीछे निकल जाती। हालांकि धोनी ने यहां सरफराज वाली गलती नहीं की थी धोनी ने स्टंप होने से पहले ही अपने पूरे पैर फैलाकर क्रीज को टच कर लिया था और आउट होने से बच गए थे।

भारत-द.अफ्रीका टेस्ट मैच में हुई थी दो खिलाड़ियों की लड़ाई, सिर फोड़ने का बना लिया था मन

यूजर्स ने उड़ाया ऐसे मजाक

सरफराज अहमद को धोनी की नकल करने पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि, तुमसे ना हो पाएगा। वहीं कुछ ने धोनी को लीजेंड बताया और कहा कि ऐसे स्टंट प्रोफेशनल्स पर ही सूट करता है। खैर सरफराज को अब समझ आ गया होगा कि उन्होंने धोनी बनने की जो गलती की, वह गलत साबित हुई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk