LONDON: हाल ही में उमर अकमल की जगह पाकिस्तान टीम में शामिल हुए हैरिस सोहैल ने इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कहा है कि पाकिस्तान टीम को अपोनेंट टीम को देखे बिना मैदान पर उतरना होगा। उन्होंने कहा, 'हमारी तैयारी अच्छी चल रही है। पहले लीग मैच के लिए हमारे पास अभी काफी दिन बाकी हैं। इंडिया के खिलाफ  मैच काफी अहम होगा, लेकिन आखिर में ये केवल एक मैच ही है। हम अपने आप को मुश्किल से मुश्किल मैच के लिए तैयार कर रहे हैं। गेंदबाजी और फील्डिंग हमारी ताकत है और हर खेल के सभी पहलुओं पर काम कर रहे हैं।

बिठा रहे हैं तालमेल
सोहेल ने इंग्लैंड की पिचों और स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमारे लिए यह कठिन है, लेकिन हम इंग्लैंड की परिस्थितियों को मुताबिक खुद को ढाल रहे हैं। हम अपने पहले मैच से 10 दिन पहले यहां आ गए हैं और अब भी हमारे पास पांच दिन बाकी हैं। सोमवार को बर्मिंघम में आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाला वार्म-अप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। गौरतलब है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच भी इसी मैदान पर खेलना है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk