शोएब अख्‍तर ने टि्वटर पर तोड़ी अंग्रेजी की टांग! तो इंडियंस ने उन्‍हें ऐसे किया क्‍लीन बोल्‍ड
कभी अपनी सुपर फास्ट गेंदबाजी के लिए क्रिकेट की दुनिया में छा जाने वाले पाक गेंदबाज शोएब अख्तर इस बार क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्िक सोशल मीडिया पर अपनी धुलाई करवा बैठे। शोएब कल 'माउंट एवरेस्ट' फतेह करने वाली पाकिस्तान की पहली महिला 'सामीना बेग' से मिले। उनसे मिलने की खुशी में उन्होंने समीना की तारीफ में एक टि्वीट कर दिया। टि्वीट करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन क्या डॉक्टर ने कहा था कि अंग्रेजी में टि्वीट करो। खैर शोएब ने अंग्रेजी में यह टि्वीट किया - “Honour of meeting the first lady of Pakistan who concerned Mount Everest with her share will proud of you Samina ..like the whole country.”। आपको समझ आया कि शोएब आखिर कहना क्या चाहते थे? आपकी ही तरह तमाम नेटिजेंस शोएब की यह विचित्र अंग्रेजी जब समझ न सके, तो सबने मिलकर शोएब की ऐसी धुलाई की, जैसी कभी सचिन तेंदुलकर उनकी गेंदों की किया करते थे।

शोएब अख्‍तर ने टि्वटर पर तोड़ी अंग्रेजी की टांग! तो इंडियंस ने उन्‍हें ऐसे किया क्‍लीन बोल्‍ड

 



जनाब पंकज जी ने तो शोएब को सलाह दे डाली कि हिंदी से अंग्रेजी सिखाने वाली इस इंडियन बुक को पढ़ो, आपकी अंग्रेजी भी मस्त हो जाएगी।

शोएब अख्‍तर ने टि्वटर पर तोड़ी अंग्रेजी की टांग! तो इंडियंस ने उन्‍हें ऐसे किया क्‍लीन बोल्‍ड

एक जनाब ने तो इंडियन क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को भी लपेटे में ले लिया और उन्हीं से पूछ लिया शोएब के इस टि्वीट का मीनिंग। एक भईया जी बोले कि भगवान का शुक्र है कि शोएब की यह टि्वीट पढ़ने से पहले शेक्सपियर मर चुका था।

शोएब अख्‍तर ने टि्वटर पर तोड़ी अंग्रेजी की टांग! तो इंडियंस ने उन्‍हें ऐसे किया क्‍लीन बोल्‍ड


हालांकि टि्वटर पर काफी धुलाई होने के बाद शोएब ने यह टि्वीट डिलीट करके नई टि्वीट अपलोड की। जिसे समझना आसान था। वैसे शोएब ने इसकी अंग्रेजी किससे लिखवाई थी, यह पता नहीं चल पाया।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk