दोनों हाथों से करता है तेज गेंदबाजी

हम बात कर रहे हैं यासिर जैन की जिसे पाकिस्तानी गेंदबाजी का भविष्य माना जा रहा है। 21 साल के यासिर अपने दोनों हाथों से तेज गेंदबाजी कर लेते हैं। यासिर दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं तो उनकी स्पीड लगभग 145 किमी प्रति घंटा के आसपास होती है और जब वह बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं तो उनकी ये गति करीब 135 किमी प्रति घंटे के आसपास रहती है। जानकारों की माने तो इस तरह के गेंदबाज हर टीम के लिए किसी धारदार हथियार से कम नहीं साबित होगा। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और लाहौर क्वालैंडर्स टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस हैड आकिब जावेद ने यासिर की जमकर तारीफ की है।

लाहौर क्वालैंडर्स ने यासिर को किया साइन

लाहौर क्वालैंडर्स ने अपने 10 वर्षीय डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत यासिर को साइन किया है। एक टेलेंट हंट प्रोग्राम के दौरान यासिर की प्रतिभा उभरकर सामने आई। जिसके बाद यह युवा गेंदबाज सबकी नजरों मे छा गया। वर्ष 1992 में इमरान खान के नेतृत्व में वर्ल्डकप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य रहे आकिब ने बताया यासिर एक विलक्षण प्रतिभा का धनी हैं। अभी उनकी गेंदबाजी को तराशने की जरूरत है। यासिर की रफ्तार और गेंदबाजी मे निखार समय और अभ्यास के साथ ही आएगा। भविष्य मे उनकी गेंदबाजी कितने गेंदबाजों के रातों की नींद उड़ाती है यह उनकी प्रैक्टिस और प्रदर्शन तय करेगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk