बेहतरीन फॉर्म में चल रही पाकिस्तान की टीम वल्र्ड कप के पहले क्वार्टर फाइनल में बुधवार को वेस्ट इंडीज से भिड़ेगी. अगर टूर्नामेंट में अभी तक के परफॉर्मेंस पर नजर डाली जाए तो लीग राउंड में एक भी टेस्ट प्लेइंग कंट्री को न हरा पाने वाली विंडीज के मुकाबले 5 मैच जीतने वाली पाकिस्तान की टीम का पलड़ा भारी लगता है. हालांकि नॉकआउट राउंड में किसी भी प्रेडिक्शन के लिए कोई जगह नहीं है और आर या पार की इस जंग में वही टीम सिकंदर बनेगी, जो बेहतर खेल दिखाएगी.

Pakistan

वल्र्ड कप से पहले पाकिस्तान के कुछ प्लेयर्स पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा, लेकिन आफरीदी और उनकी टीम ने इसका असर टीम पर नहीं पडऩे दिया और टीम छह मैचों में पांच जीत के साथ ग्र्रुप ए में टॉप पर रही. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की जोरदार शुरुआत की, लेकिन न्यूजीलैंड ने उन्हें धूल चटा दी. आफरीदी की टीम ने फिर वापसी की और आस्ट्रेलिया पर जीत के साथ चार बार के चैंपियन के वल्र्ड कप में 34 मैच के अनबीटेन कैंपेन को रोक दिया.

Strength

पाकिस्तान की ओर से अब तक टेस्ट कैप्टन मिस्बाह उल हक, उमर अकमल और यूनिस खान ने बैटिंग में अच्छा परफॉर्म किया है. असद शफीक ने अपने दोनों मैचों में इंप्रेस किया और 124 की एवरेज से रन बनाए. बॉलिंग में आफरीदी ने फिरकी का जादू बिखेरा है और 17 विकेट के साथ टूर्नामेंट के सबसे सफल बॉलर बने. वहीं गुल ने भी 13 विकेट चटकाए हैं.

Weakness

पाकिस्तान का ओपनिंग पेयर चिंता का कारण है. मोहम्मद हफीज और अहमद शहजाद अच्छी शुुरुआत दिलाने में नाकाम रहे है. आफरीदी भी बैट से फ्लॉप रहे और केवल 65 रन बना पाए हैं. बॉलिंग में टीम को गुल के पार्टनर पर फैसला करना होगा, क्योंकि शोएब अख्तर फॉर्म में नहीं हैं जबकि वहाब रियाज ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह ओवर में एक विकेट की एवज में 39 रन खर्च कर दिए थे.

हम अंतिम चार में टीम इंडिया से मुकाबले  के बारे में नहीं सोच रहे हैं, बल्कि हमारा ध्यान क्वार्टर फाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करने पर लगा है.

-शाहिद आफरीदी,

कैप्टन, पाकिस्तान

 

West Indies

दूसरी तरफ वेस्ट इंडीज ने बेहतर रन रेट के बेस पर बांग्लादेश को पछाडक़र अंतिम आठ में जगह बनाई है. फरवरी की आईसीसी रैंकिंग में वेस्टइंडीज बांग्लादेश के पीछे 10वें स्थान पर था और बड़ी टीमों के खिलाफ लगातार 18 मैच गंवाने के बावजूद डैरेन सैमी की टीम को अपने परफॉर्मेंस में सुधार की उम्मीद होगी. शेरे बांग्ला स्टेडियम वेस्टइंडीज ने लिए लकी रहा है और उसने लीग मैच में यहां बांग्लादेश को सिर्फ 58 रन पर ढेर करने के बाद नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की थी.

Strength

इस अहम मुकाबले में गेल और चंद्रपाल की वापसी से टीम की बैटिंग मजबूत होगी. गेल अभी बल्ले से कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके है, लेकिन वह जब उनका दिन होता है वह बड़ा धमाका करते हैैं और इससे फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन सी टीम है. विंडीज की सबसे बड़ी ताकत ऑलराउंडर हैं, जिसमें पोलार्ड, रसेल और सैमी जैसे प्लेयर शामिल हैं. वहीं सरवन और चंद्रपाल का एक्सपीरिएंस टीम के लिए बोनस की तरह होगा.

Weakness

वेस्टइंडीज की टीम चोटों से जूझ रही है. फास्ट बॉलर केमार रोच और फॉर्मर कैप्टन क्रिस गेल इसी वजह से इंडिया के खिलाफ अहम मैच में नहीं खेल पाए. कैरेबियन टीम को अपनी बैटिंग और बॉलिंग को लेकर भी संघर्ष करना पड़ा है. टीम ने लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड और इंडिया के खिलाफ उस समय मैच गंवाए, जब टीम अच्छी स्थिति में थी.

पिछले मैचों में हम अपनी राह से भटक गए थे. बैटिंग ऑर्डर हर बार इस तरह ढहना ठीक नहीं है. निश्चित तौर पर हम क्वार्टर फाइनल में ऐसा नहीं कर सकते.

-डैरेन सैमी,

कैप्टन, वेस्ट इंडीज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk