कुछ ऐसी है जानकारी
जानकारी है कि पाक टीम मैनेजमेंट ने शोएब मलिक और मोहम्मद समी जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को 16 सदस्यीय टीम में एक बार फिर से शामिल किया है. टीम मैनेजमेंट ने शोएब मलिक और मोहम्मद समी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को 16 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया है. बताते चलें कि मलिक और समी दोनों ही खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टी20 मैचों के लिए भी पाकिस्तान की टीम में शामिल थे. जाहिर सी बात है कि एक लंबे समय बाद दोनों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. उसके बाद अब फाइनली इन दोनों को तीन वनडे मैचों के लिए भी टीम में शामिल किया गया है.  
मलिक ने की थी जबरदस्त गेंदबाजी
इन दोनों की ओर से खेले गए बीते मैचों की बात करें तो मालिक ने दोनों ही टी-20 मैचों में जबरदस्त गेंदबाजी की. अपनी इस जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत ही वह एक बार फिर वनडे टीम में वापस आने में सफल हो सके हैं. हां, ये भी जरूर है कि वह टी-20 सीरीज के दोनों मैचों में बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं कर सके. इनके अलावा बात करें अन्य क्रिकेटर्स की तो दूसरे ही टी-20 मैच के आखिरी ओवर में 12 रन बनाकर पाक को जीत दिलाने वाले बिलावल भट्टी को वनडे टीम में वापसी नहीं मिल सकी है.

इनको किया गया बाहर
अब बात करते हैं टीम से बाहर किए गए खिलाड़ियों की, तो हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर गई टीम में कुछ प्रमुख खिलाड़ी शामिल रहे थे. इन खिलाड़ियों में फवाद आलम, ऑलराउंडर साद नसीम, युवा सलामी बल्लेबाज समी असलम और स्पिनर जुल्फिकार बाबर भी शामिल थे. इन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. इनके अलावा उमर अकमल को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

अहमद शहजाद की हुई वापसी
टीम के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद की इस वनडे टीम में वापसी हुई है. इनके अलावा इमाद वसीम व बल्लेबाज बाबर आजम को टीम में नये चेहरों के रूप में जोड़ा गया है. इनके अलावा ऑलराउंडर हम्माद आजम व अनवर अली की टीम में वापसी हुई है. आक्रामक सलामी बल्लेबाज मुख्तार अहमद इस वनडे टीम में शामिल नहीं हैं.

कुल मिलाकर ये होंगे वनडे टीम के खिलाड़ी
अजहर अली (कप्तान), मोहम्मद हफीज, अहमद शहजाद, असद शफिक, हारिस सोहेल, शोएब मलिक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद (उप कप्तान), अनवर अली, हम्माद आजम, इम्माद वसीम, यासिर शाह, वहाब रियाज, मोहम्मद समी और जुनैद खान जैसे खिलाड़ी इस वनडे टीम में शामिल हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk