पाकिस्तान टेलिकॉम रेग्युकलेटर्स अथॉरिटीज ने पूरी कंट्री में 20 लाख सिम बंद कर दिए हैं और वहां मोबाइल फोन यूजर्स का वेरिफिकेशन स्टार्ट कर दिया गया है. पाकिस्तानी मीडिया के अकॉर्डिंग दिसंबर 2014 में पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए टेरेरिस्ट अटैक में 150 लोगों के मारे जाने के बाद सिक्योरिटी मेजर्स के तहत पाकिस्तान टेलिकॉम रेग्युलेटर्स अथॉरिटीज (PTA) ने बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन सिस्टम (BVS) के जरिए अपनी कंट्री के 10.3 करोड़ सिम की इन्वेस्टिगेशन और वेरिफिकेशन के लिए जनवरी की स्टार्टिंग से लेकर अगले 91 डेज का टारगेटेड टाइम डिसाइड किया है.

Pakistan telecom authority blocks over 2 million SIM cards

इन्फॉटर्मेशन टैक्नलॉजी और टैलीकॉम पर नेशनल हाउस की स्टैंडिंग कमेटी की वेडनेस डे को मीटिंग हुई. इसमें बताया गया कि होम मिनिस्ट्री की ओर से फाउंडेड ज्वाइंट एक्शन ग्रुप इस प्रोसीजर पर 12 जनवरी से काम कर रहा है. इस ग्रुप में पीटीए, होम मिनिस्ट्री, नेशनल डाटाबेस और रजिस्ट्रेशन अथॉरिटीज, फेडरल इन्वेस्टिगेशन अथॉरिटीज, इंटेलिजेंस ब्यूरो और मोबाइल फोन ऑपरेटरों के मेंबर्स को शामिल किया गया है. ये मूवमेंट इस साल 12 जनवरी से स्टार्ट किया गया है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk