क्या है मामला
बेल्जियम में पाक क्रिकेटर असीम अब्बासी को अपने बल्ले के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करना महंगा पड़ा. दरअसल बेल्जियम के ब्रुसेल्स स्थित एक म्यूजियम में हाल ही में एक आतंकवादी घटना हुई थी. उसके बाद से यहां नियम काफी सख्त कर दिए गए हैं. ऐसे में इन्हीं सख्त नियमों की भेंट चढ़ गए पाक के ये क्रिकेटर असीम.
 
बल्ले को शर्ट में छिपाना पड़ा भारी
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 22 साल के असीम अब्बासी की बल्ले के साथ एक फोटो स्थानीय अखबार में छपी थी. इस तस्वीर में वह बल्ले को अपनी शर्ट के अंदर करके जाते हुए नजर आ रहे थे. इस तस्वीर के आधार पर पुलिस ने अब्बासी को आतंकवादी घोषित कर दिया है. यह बात जब अब्बासी को पता चली तो उसके भी होश फाख्ता हो गए.

अब्बासी ने क्या दी सफाई
उधर, अब्बासी ने सफाई देते हुए कहा कि, ' मैं आतंकवादी नहीं हूं. मैं तो सिर्फ बल्ला लेकर अपने नियमित अभ्यास पर जा रहा था. बल्ला मैंने अपनी शर्ट के अंदर इसलिए रखा था, ताकि बारिश से भीगकर कहीं खराब न हो जाए.' अब्बासी ने और जानकारी देते हुए बताया, 'इसके बाद हमें एंबेसी से एक कॉल आया और पासपोर्ट की मांग की गई. अब मेरे परिवार से भी बेल्जियम में रहने का अधिकार छीन लिया गया है.' वहीं बुरी बात ये भी है कि पाकिस्तान एंबेसी ने भी इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk