कुछ ऐसा होता
शायद आप भी हिटलर Hitler के बेटे हिटलर Hitlar के बारे में सुनकर कुछ पलों के लिए चौक जाएं, लेकिन अक्‍सर उसके बारे में लोग सोचते हैं। जर्मन तानाशाह हिटलर की तानाशाही से लोग अच्‍छे से वाकिफ है, जिससे वे सोचते हैं कि अगर आज वह होता तो कैसा होता है। आखिर जब उसका पिता ऐसा था तो वह लोगों के साथ क्‍या करता है। ऐसे में पाकिस्‍तान में लोगों की इस सोच को एक नया रूप दिया गया है।

मर्डर के बाद
इस फिल्‍म में जर्मनी के द्वितीय विश्‍व के दौरान हिटलर पाकिस्‍तान के रास्‍ते भागता है। इसके बाद वह यहां पर एक औरत के साथ प्‍यार करने लगता है। उस औरत को एक बेटा होता और उसका नाम हिटलर Hitlar रखा जाता है। वह सोचती है कि उसका बेटा हिटलर Hitler जैसा न बने लेकिन छोटे में ही हिटलर Hitlar अपने चाचा का मर्डर होते देखता है। बच्‍चे के मन में एक खौफ छा जाता है कि इसके बाद वह भी उस रास्‍ते चलने लगता है।


गैंगस्‍टर का खौफ
हिटलर Hitlar धीरे-धीरे वसूली करने लगता है। वह छोटे-छोटे गांवो पर अपनी तानाशाही चलाने की कोशिश करता है। लोगों के मन में भी अपने गैंगस्‍टर का खौफ बढ़ाने लगता है। उसे हिटलर के बेटे का नाम इसलिए भी दिया जाता है क्‍योंकि कि वह बार-बार हिटलर Hitler की फोटो के सामने झुकता है। फिल्‍म का हीरो यानी कि वह विलेन बार-बार हिटलर Hitler को अपना मास्‍टर बताकर हर बात शेयर करता है।

ड्रामा फिल्‍म की याद
इस फिल्‍म में छोटे-छोटे गांवो में हिटलर Hitlar के रूप में आतंकित स्‍िथतियां दिखाई गई हैं। एक इतने बड़े तानाशाह का बेटा गांवो में किस तरह अपना आतंक दिखा रहा है। यह फिल्‍म कहीं न कहीं फिलीपिनो की ड्रामा फिल्‍म की याद दिलाती है। अब तक हिटलर पर कई बड़े आइडिया सर्च किए जा चुके हैं। जिससे यह आइडिया कुछ मिनटों के लिए कई जगह पर आउट ऑफ स्‍िप्रंग आइडिया लगा।

सिर्फ वही कर सकता
फिल्‍म में  हिटलर Hitlar का रोल अभिनेता मुस्‍तफा कुरैशी ने प्‍ले किया है। सुल्‍तान नाम के जिस कैरेक्‍टर को हिटलर Hitlar ने अपने बेजोड़ तरीके से मारने की कोशिश की थी उस किरदार को पाकिस्‍तान के मेगास्‍टार सुल्‍तान राही ने निभाया था। यह सीन फिल्‍म के अहम सीन्‍स में से एक है। जिस तरीके को अपना कर हिटलर ने सुल्‍तान को मारने की कोशिश की थी वह सिर्फ हिटलर का बेटा ही कर सकता था।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk