एचडी आईपीएस डिस्प्ले
पैनासोनिक कंपनी द्वारा कल लांच किए गए एलूगा एल में ड्यूल सिम स्लाट का एक बेहतर ऑप्शन दिया गया है. इसकी खास बात यह है कि यह फोन एंड्रायड 4.4.2 किटकैट वर्जन पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 5 इंच की 720x1280 पिक्सेल वाली एचडी आईपीएस डिस्प्ले भी दी गई है. कंपनी ने एलूगा एल में 1.3 जीएचजेड का क्वार्ड कोर प्रोसेसर 1 जीबी की रैम के साथ दिया है.


फुल एचडी वीडियो रिकार्डिंग

इसके अलावा फोन के कैमरा ऑप्शन में पीछे की ओर 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जिससे फुल एचडी वीडियो रिकार्डिंग भी की जा सकती है, वहीं इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल के साथ है. इस स्मार्टफोन में 2000 एमएएच की बैटरी लगी है. फोन में 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी लगी है. जिसे 32 जीबी तक बढाया जा सकता है. इसके साथ ही फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस जीपीआरएस, 3जी आदि का ऑप्शन दिया गया है.

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Panasonic  Eluga l

Sim

Micro-GSM

Display

5" IPS display of 720p resolution

Memory

1GB of RAM,

Connectivity

3G HSPA+, Wi-Fi 802.11 b/g/n and Bluetooth 4.0.

Camera

 8MP 'PixelMaster' rear

OS

Android 4.4.2 KitKat

CPU

….

GPU

Battery

2,000mAh

Price

Rs. 9,490


Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk