1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है

बात अगर डिवाइस के फीचर्स की हो तो 4.5 इंच स्क्रीन के साथ एफडब्लू वीजीए के साथ फोन में 480x854 का रिजेल्यूशन है। 1 जीबी रैम के साथ फोन में 1.3 क्वार्ड कोर प्रोसेसर है। डिवाइस में 5.1 लालीपॉप एंड्रायड वर्जन है। 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन में 32 जीबी तक माईक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे एक्सपेंड किया जा सकता है।

शानदार है फोन का कैमरा

2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का रेयर कैमरा फ्लैश के साथ मौजूद है। फोन में पोज मोड चिल्ड मोड के साथ वाटरमार्क जैस फीचर्स भी मौजूद हैं। अगर बात कनेक्टिविटी की करें तो 3जी वाई फाई ब्लूटूथ जीपीएस के साथ 16 एमएएच की बैट्री है जो इसे एक कंप्लीट स्मार्टफोन बनाती है।

मल्टी एप्लीकेशन के साथ यूज करें फोन

फोन लॉन्च के दौरान पैनासेनिक इंडिया मोबाइल डिवीजन के बजनेस हेड पंकज राना ने इंडियन मार्केट में हमारा पहला इंट्रोडेक्शन नोवलटी है क्योकि पैनासोनिक ने इसके साथ इन हाउस साफ्टवेयर लॉन्च किया है। यूआई भी एक विशेष सेल तकनीकि से कैमरे में एकीकृत है। यह एप्लीकेशन पर 3जी कनेक्टिविटी के साथ चलने वाला फोन है। फोन में बहुत सारी एप्स आप आसानी से एक साथ प्रोयोग कर सकते हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk