Panasonic T41

Panasonic का यह बजट फोन काफी फीचर्स के साथ आ रहा है. इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. इसके साथ ही अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें 1.3GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर मौजूद है. हालांकि इसमें सिर्फ 512 एमबी कर रैम लगी हुई है. Panasonic का यह मॉडल एंड्रायड 4.4 किटकैट पर रन करेगा. मेमोरी के मामले में यह अन्य फोन के जैसे 4जीबी की इंटरनल और 32जीबी के माइक्रो कार्ड की फैसेलिटी दे रहा है.

Panasonic के इस डुअल सिम फोन में 5एमपी का कैमरा भी लगा हुआ है.

Panasonic P41

Panasonic P41 के इस फोन की डिस्प्ले 5 दंच की है. इसके साथ ही इसमें 1.3GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. अगर रैम की बात करें मो इसमें 1जीबी की रैम मौजूद है. Panasonic के इस फोन में 8एमपी का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है. इसके साथ-साथ 2एमपी का फ्रंअ कैमरा वीडियो कॉल के लिये उपलब्ध है. अगर ओएस की बात की जाये तो यह फोन भी एंड्रायड 4.4.2 किटकैट पर रन करेगा. इसमें 2000 mAH की बैटरी लगी हुई है.

Panasonic P61

Panasonic ने अपने नये मॉडल  P61 को 6 इंच की डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा है. इसका 1.3GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर आपको कई एप्लीकेशन एक साथ एसेस करने में काफी मदद करेगा. इसमें 1जीबी की रैम और 8जीबी का ऑन बोर्ड स्टोरज भी मिलेगा. यह फोन भी एंड्रायड 4.4.2 किटकैट पर रन करेगा. इसके साथ ही इसमें 8एमपी का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है. तथा वीडियो कॉल के लिये 2एमपी के फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है. P61 में 2800 mAH की बैटरी लगी हुई है.

स्पेसिफिकेशन:-

Panasonic T41

ओएस- Android 4.4 KitKat OS

डिस्प्ले- 4.5 इंच

प्रोसेसर- 1.3GHz quad core

रैम- 512GB

मेमोरी- 4GB Internal

कैमरा- 5MP rear camera LED Flash

बैटरी- 1650mAh battery

कीमत- 7,990 Rs

Panasonic P41

ओएस- Android 4.4.2 KitKat OS

डिस्प्ले- 5 इंच

प्रोसेसर- 1.3GHz quad core

रैम- 1GB

मेमोरी- 8GB Internal

कैमरा- 8MP rear camera LED flash, 2MP front camera

बैटरी- 2000mAh battery

कीमत- 11,990 Rs

Panasonic P61

ओएस- Android 4.4.2 KitKat OS

डिस्प्ले- 6 इंच

प्रोसेसर- 1.3GHz quad core

रैम- 1GB

मेमोरी- 8GB Internal

कैमरा- 8MP rear camera LED flash, 2MP front camera

बैटरी- 2800mAh battery

कीमत- 14,990 Rs

Business News inextlive from Business News Desk