- प्रत्याशियों के पारिवारिक, सामाजिक पृष्ठभूमि का तैयार किया जाएगा डाटा

- डीएम, एसएसपी, सीडीओ और एडीएम प्रशासन ने दिलाई शपथ

- किया बीकेटी और चिनहट ब्लॉक के कई पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण

LUCKNOW: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल, स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से पूरा कराने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने कई बूथ पर पहुंचकर निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मतदाताओं को निष्पक्ष वोटिंग के लिए शपथ भी दिलाई। पहले चरण के चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ट्यूज्डे को डीएम काफिले के साथ बीकेटी और चिनहट ब्लॉक के बूथ पर पहुंचे। डीएम ने थानेदारों को प्रत्याशियों की पूरा डाटा तैयार करने का निर्देश भी दिया। जिसमें प्रत्याशियों के पारिवारिक जानकारी के साथ-साथ उसकी छवि तक शामिल होगी।

प्रत्याशियों को तैयार होगा डाटा

डीएम राज शेखर, एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी उमेश मिश्रा और एडीएम प्रशासन राजेश कुमार पांडेय प्रथम चरण में पोलिंग होने वाले ब्लॉक बीकेटी के पोलिंग बूथ अचरामऊ, भाखामऊ, खड़कपुर जागीर और चिनहट के पोलिंग बूथ रायपुर व घैला का निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियो से कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता को लागू करने मे किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने सभी प्रत्याशियों की हिस्ट्री पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि के साथ उनके कनेक्शन जैसे कुछ बिन्दुओं पर उनका रिकार्ड तैयार करने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायतों में गुटबाजी, पूर्व रंजिश उम्मीदवारो की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता का दोबारा आंकलन करें.निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि मतदान केंद्र स्थल से 200 मीटर की दूरी पर प्रत्याशी अपना बस्ता जिसमें एक मेज दो कुर्सी ही शामिल होगी लगा सकते है। प्रत्याशी या उनके समर्थक वहां किसी प्रकार का पंडाल लगाकर प्रचार करने के लिए पोस्टर लगाने या भीड़ जमा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।