- चोलापुर के नेहिया गांव में जलकर भर्ती किशोरी की देर रात हुई मौत, परिजनों संग गांव में बैठी पंचायत

- पुलिस कार्रवाई की जरूरत न बताते हुए लोगों ने लड़की की करतूत को ही बता डाला इज्जत से खिलवाड़ करने वाला

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

क्या प्यार करना गुनाह है? अगर नहीं तो फिर चोलापुर कि उस 16 साल की किशोरी की क्या गलती थी जो उसको प्यार करने की सजा अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो चोलापुर के नेहिया गांव की उस 16 साल की किशोरी की मौत के बाद उठ रहे हैं जिसको उसके प्रेमी संग घर पर रंगे हाथ उसके घर वालों ने रविवार की रात पकड़ा था और सोमवार की सुबह किशोरी संदिग्ध हाल में घर के अंदर ही जली हुई मिली थी। किशोरी का जलना कोई इत्तेफाक था या फिर साजिश ये तो साफ नहीं है लेकिन पंचायत ने मंगलवार को उसकी मौत के बाद उसे गुनाहगार बताते हुए परिवार को चुप होकर बैठ जाने का फरमान जरूर सुना डाला। जिसके बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।

लड़के को बता रहे हैं दोषी

सोमवार की सुबह घर में संदिग्ध हाल में जली किशोरी ने सोमवार देर रात मंडलीय अस्पताल में दम तोड़ दिया। पिता और मां अपनी बेटी की मौत के लिए किसी और को नहीं बल्कि उसके प्रेमी को ही दोषी करार दे रहे हैं। किशोरी के पिता का कहना था कि अगर वो लड़का बेटी को भड़काकर उसके संग गलत चीजें नहीं करता तो शायद वो बच जाती। पिता का कहना था कि लड़के के कारण ही उसने खुद को आग लगाई जबकि अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि लड़की जली या फिर जलाई गई। क्योंकि लड़की को प्रेमी के साथ देखने के बाद उसके चाचा-चाची ने उसे पीटा था और कमरे में बंद कर दिया था। उसके बाद वो सोमवार को उसी कमरे में जली मिली। इस बारे में एसओ का कहना था कि मामले में कोई भी थाने पर नहीं आया है। जांच की जा रही है।