-वर्ष 2009 से भटक रहे थे पैरामेडिकल स्टूडेंट्स

-काउंसिल के गठन के बाद नहीं भटकेंगे स्टूडेंट्स

DEHRADUN : पैरा मेडिकल के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। जल्द ही पैरा मेडिकल काउंसिल में अब डिग्रीधारी स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकेंगे। मीडिया को जानकारी देते हुए पैरामेडिकल वर्कर्स वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक व कांग्रेस के नेता सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि ख्009 से पैरामेडिकल के स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन के लिए भटक रहे थे, लेकिन अब नहीं भटकेंगे।

गठन हुआ पूरा

काउंसिल के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति होने के बाद अब सचिव व रजिस्ट्रार की भी नियुक्ति के उपरांत काउंसिल का गठन पूरा हो चुका है। सूर्यकांत धस्माना ने बताया अब कोई इंस्टिट्यूशंस फर्जी तरीके से कोर्स संचालित नहीं कर पाएंगे। मनमानी फीस नहीं वसूल पाएंगे। इस मौके पर पैरामेडिकल वर्कर्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अरुण नेगी, लक्ष्मण नेगी, भानुप्रताप चौहान, राजमोहन नेगी, आशीष चंद खाली व रणबीर बिष्ट मौजूद थे, सभी ने सरकार का आभार जताया।