RANCHI: ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल (जूनियर विंग) में शनिवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी सह ग्रैंड पैरेंट्स डे का आयोजन किया गया। इसमें क्लास प्रेप के क्9क् बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर गै्रंड पैरेंट्स के चेहरे भी खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम की शुरुआत चीफ गेस्ट सिस्टर लिडविन मेरी सुपीरियर (निर्मला कॉलेज) ने दीप जला कर की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का उत्साह और मनोबल बढ़ता है। इससे पहले स्कूल के डायरेक्टर डॉ। एसबीपी मेहता ने चीफ गेस्ट को सम्मानित किया। कहा कि बच्चों को सम्मानित करने से वे और बेहतर करने के लिए उत्साहित होते हैं।

बच्चों में संस्कार ग्रैंड पेरेंट्स से

जूनियर विंग की प्रिंसिपल रश्मि बक्शी ने ग्रैंड पेरेंट्स का आभार व्यक्त किया और कहा कि बच्चों में संस्कार दादा-दादी एवं नाना-नानी से ही आते हैं। वर्तमान में हमारी यह कड़ी कमजोर हो गई है, जिसे मजबूत करने की जरूरत है। यादगार बनाने के लिए नागपुरी डांस, तारे जमीं पर, हम होंगे कामयाब डांस व गाने से बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया। मौके पर मुख्य रूप से विकास रंजन, अजीत टोप्पो, श्रावणी फौजदार, अंजलि दोहरे, अनीमा समेत सभी टीचर्स मौजूद थे।