और बढ़ता गया वजन
फ्रांस की राजधानी पेरिस में सीन बीनथ नदी के ऊपर बना ब्रिज प्रेमी जोडों के लिए कुछ खास है. पिछले कुछ सालों से यहां पर टूरिस्ट ट्रेडिशन बढ़ा है, जिसके चलते लव बर्ड्स की संख्या भी दिनों-दिन बढ़ती चली गई. लेकिन यहां समस्या तब आई जब इन प्यार के दीवानों ने ब्रिज की रेलिंग पर ताले लटकाना शुरु कर दिया. प्यार की निशानी के तौर पर लटकाए गए ये ताले, इतनी अधिक संख्या में हो गए कि ब्रिज का वजन काफी बढ गया. इसके बाद प्रशासन ने इन तालों को हटाने का आदेश दिया.

1 मिलियन ताले लटके
रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्रिज पर करीब 1 मिलियन ताले लटकाए गए थे, जिनका वजन 45 टन था. हालांकि अभी इनकी कटिंग चालू है, जोकि अगले कुछ दिनों में पूरी हो जाएगी. जिस जगह से ताले काटे जा रहे हैं, वहां पर स्ट्रीट आर्टिस्ट की पेंटिंग लगाई जा रही हैं. वैसे यहां पर ताले लगाने वाले प्रेमी जोड़ों का कहना है कि, ब्रिज पर ताला लटकाकर उसकी चाभी नदी में फेंकने से उनका प्यार सलामत रहता है.

दुनिया में और भी जगह लटके हैं ऐसे ताले
यहां बात सिर्फ पेरिस की नहीं है, दुनिया में इसी तरह की कई ऐसी जगहें हैं जहां प्यार के ताले लटके मिल जाएंगे.

(1) टिबरिस, रोम
प्रेम के प्रतीक के तौर पर ताले लटकाने और चाबी नदी में फेंकने की शुरुआत रोम से हुई थी. यहां के मिल्वियन ब्रिज पर लोगों ने ताले लगाकर प्यार का इजहार करना शुरु किया था. इसे इतालवी में लुचेती द अमोरे यानी 'लव लॉक' कहा जाता है.

(2) चीन
मोहब्बत के ये ताले अब चीन की दीवार से लेकर कोपनहागन के पुलों तक लटके हुए हैं. अक्सर प्रेमी अपना नाम इन पर लिख कर चाबी नदी या खाई में फेंक देते हैं. उनका मानना है कि इससे प्यार अटूट रहता है.

(3) नादा
नादा के इलाके की लड़कियों ने अपने प्यार को पक्का करने के लिए उन पुलों पर ताले लगाने शुरू किए जहां नादा और रेलिया मिला करते थे. लेकिन इसकी परंपरा रोम में एक किताब आई वॉन्ट यू के आने के बाद परवान चढ़ी.

(4) कोलोन
कोलोन के होहेनसोलर्न ब्रिज पर श्टेफी और उनके दोस्त आंद्रेयास ने ताला लटकाया है. वो हफ्ते में दो या तीन बार वहां जा कर ताला साफ करती हैं.

(5) प्राग
एक ओर जहां ये ताले पुलों का वजन बढ़ा रहे हैं वहीं दुनिया के कुछ देश हैं जहां ये ताले लटकाने के लिए खास जगहें बना दी गई है. इन पर लटके ताले एक कलाकृति जैसे बन जाते हैं. और देखने में एकदम सुंदर दिखाई देते हैं. इनमें से प्राग ऐसी ही जगह है.

(6) होहेनसोलर्न ब्रिज
कभी मार्कर से तो कभी तराश कर प्रेमी और पक्के दोस्त अपने नाम इन तालों पर लिख देते हैं. पुलों पर लटके ये हजारों लोहे के ताले अच्छे खासे वजनी हो जाते हैं.

(7) सर्बिया
पहले विश्व युद्ध के दौरान नादा नाम की एक स्कूल टीचर सर्बियाई सैनिक रेलिया से प्यार करने लगी और सगाई कर ली. लेकिन रेलिया जब लड़ाई के लिए ग्रीस गया तो उसे वहां की लड़की से मुहब्बत हो गई. नादा इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी और मर गई.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk