- एक रुपया सस्ता मिलेगा बोतल बंद पानी

- निगम को सालाना एक करोड़ की होगी आय

DEHRADUN: उत्तराखंड परिवहन निगम भी अब अपनी बसों, बस अड्डों और अनुबंधित ढाबों पर उत्तराखंड परिवहन नीर उतारने की तैयारी कर रहा है। अन्य ब्रांडेड मिनरल वाटर के मुकाबले इस पानी की बोतल की कीमत ख्0 रुपये के बजाए क्9 रुपये तय की गई है। इसके लिए उस कंपनी से करार किया गया है, जो कोटद्वार स्थित प्लांट में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को मिनरल वाटर बेच रही है। इससे उत्तराखंड रोडवेज को एक करोड़ रुपये की सालाना आय होगी।

बैठक कर बनाई रणनीति

बीते दिनों सीएम हरीश रावत ने रोडवेज को आय बढ़ाने के निर्देश जारी किए थे। रोडवेज प्रबंध निदेशक बृजेश कुमार संत ने मामले में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। इसमें यूपी रोडवेज का अध्ययन भी किया गया। देखा गया कि यूपी रोडवेज में अपना मिनरल वाटर दिया जा रहा है और इससे अच्छी आय हो रही है। निगम के एमडी ने बताया कि ये फैसला निगम की आय बढ़ाने के लिए लिया गया है।

कंडक्टरों को कमीशन

इस योजना में परिचालकों के लिए भी स्कीम लाई गई है। यदि परिचालक बस में पानी की बोतलें रखकर चलना चाहेंगे और यात्री उनसे बोतल खरीदते हैं तो उन्हें पांच रुपये प्रति बोतल कमीशन मिलेगा।