- विरोध करने पर सरिए से पीट कर किया घायल

रोहटा : बाड़म-रासना संपर्क मार्ग पर मंगलवार दोपहर हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने कई राहगीरों को निशाना बनाते हुए नगदी, जेवरात लूट लिए और लूट का विरोध करने पर राहगीरों पर सरियों से प्रहार कर घायल कर दिया। सूचना मिलने के घंटों बाद रोहटा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और खानापूर्ति कर लौट आई। पीडि़तों ने घटना की तहरीर दी मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

गांव ख्वाजमपुर माजरा निवासी जोगेंद्र अपनी चाची सविता को मंगलवार दोपहर दवाई दिलाने बाइक से रासना लेकर गया था। दवाई लेने के बाद जब दोनों वापस लौट रहे थे तभी बाड़म-रासना संर्पक मार्ग पर खड़े आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने जोगेंद्र को तमंचे व सरिये दिखाते हुए रोक लिया। बाइक रूकते ही एक बदमाश ने जोगेंद्र के सिर पर सरिये से वार किया। जोगेंद्र गश खाकर जमीन पर गिर गया। बदमाश जोगेंद्र व उसकी चाची को खींच कर नलकूप के पीछे ले गए तथा जोगेंद्र की जेब से तीन हजार की नगदी, मोबाइल तथा उसकी चाची सविता के कानों के कुंडल व बारह सौ की नगदी लूट ली। बदमाश जोगेंद्र के साथ लूटपाट कर ही रहे थे तभी पीछे से आए बाड़म निवासी राजू पुत्र मंगल व ब्रजेश पुत्र हरेंद्र को भी बदमाशों ने रोक लिया। राजू से तीन हजार, मोबाइल व ब्रजेश से पन्द्रह सौ व मोबाइल लूट लिया। कुछ ही देर बाद सलाहपुर निवासी फुरकान व जाहिद को भी बदमाशों ने इसी तरह रोक कर हजारों की नगदी व मोबाइल लूट लिया। लूटपाट करने के बाद बदमाश सभी पीडि़तों को शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए बाड़म गांव की ओर जंगल में फरार हो गए। इसके बाद सभी पीडि़त बाड़म गांव पहुंचे तथा जंगल में बदमाशों के होने की जानकारी ग्रामीणों को दी। आरोप है कि कई बार थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, मगर कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने जंगल में बदमाशों को काफी तलाश किया, लेकिन बदमाश ग्रामीणों के हत्थे नहीं चढ़े। पीडि़तों ने रोहटा चौकी में अज्ञात आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ लूट की तहरीर दी। तब रोहटा चौकी के दो सिपाही पीडि़तों को साथ लेकर मौके पर औपचारिकता निभा कर लौट आए। पुलिस ने पीडि़तों की तहरीर लेकर अपने पास रख ली लेकिन देर शाम तक भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।