-मसवानपुर निवासी था हलवाई, पैसे के लेनदेन में हुआ था झगड़ा

-ठेकेदार ही गंभीर हालत में छोड़कर हैलट से भाग गया, डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया

KANPUR : नौबस्ता में सोमवार को एक गेस्ट हाउस में पैसों के विवाद में ठेकेदार पर हलवाई को पीट-पीटकर अधमरा करने का आरोप लगा है। ठेकेदार उसको गंभीर हालत में हैलट में छोड़कर भाग गया। डॉक्टर्स ने जब उसको देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।

पैसों को लेकर विवाद का आरोप

कल्याणपुर के मसवानपुर में रहने वाले वीरेंद्र दीक्षित का बेटा सोनू हलवाई था। उसके परिवार में मां अखिलेश, पत्नी जया और दो बेटियां हैं। वो पनकी के गंगागंज निवासी ठेकेदार मनीया के साथ काम करता था। आरोप है कि वो रविवार को मनीया के बुलाने पर हमीरपुर रोड स्थित गेस्ट हाउस में काम करने गया था, जहां देर रात को पैसों के लेनदेन को लेकर उसका मनीया से विवाद हो गया। गुस्से में मनीया और उसके साथियों ने सोनू को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। जब सोनू अचेत हो गया तो मनीया के होश उड़ गए। आनन-फानन में वो सोनू को हैलट ले गया। जहां उसको मृत घोषित किए जाते ही मनीया वहां से भाग गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो सोनू की मौत हो चुकी थी। उन्होंने मनीया के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। सीओ का कहना है कि परिजनों ने आरोप लगाया है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी एक्सीडेंट में मौत होने की पुष्टि हुई है। जिस पर पुलिस अपनी जांच कर रही है।