एनडीए ने चुने गलत कैंडिडेट

बिहार उपचुनावों में मिली हार को कैंडीडेट्स के सर मढ़ते हुए राम विलास पासवान ने कहा कि इन सीटों पर कैंडिडेट चुनने में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी एनडीए से चूक हुई है. हालांकि इन चुनावों में भाजपा को सिंगल पार्टी के रूप में नरकटियागंज, हाजीपुर, मोहनिया, और बंका मिलाकर चार सीटें मिली हैं. इसके साथ ही आरजेडी को मोहीउद्दीन नगर, राजनगर और छपरा सीटें मिली हैं. इसके अलावा कांग्रेस को भागलपुर सीट से संतोष करना पड़ा है और रूलिंग पार्टी जेदयू को परबत्ता और जले सीटें मिली हैं.

लालू-नीतीश-कांग्रेस गठबंधन है फ्यूचरलैस

लालू यादव, नीतीश कुमार और कांग्रेस के गठबंधन को धता बताते हुए राम विलास पासवान ने कहा कि इस गठबंधन का बिहार में कोई फ्यूचर नही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार को इस गलती का जल्द ही इल्म हो जाएगा और इन चुनावों में मिली जीत की खुशी टिकने वाली नही है. इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के नेता ने कहा कि इस जीत पर खुश होना इस तरह से है जैसे तीन फेल स्टूडेंट अपनी टीचर से 20-20 नंबर जोड़ने का कहे ताकि वह फर्स्ट क्लास में पास हो सकें. गौरतलब है कि दस सीटों पर हुए चुनावों में कांग्रेस को एक सीट, राजद को तीन सीट और नीतीश कुमार की जदयू को एक दो सीटें मिली हैं. इस गठबंधन के सामने भाजपा को चार सीटें मिली हैं.

असेंबली इलेक्शंस में जीतेगी एनडीए

पासवान ने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी को चार सीटों पर जीत मिली है और अगले साल विधानसभा चुनावों में एनडीए की सरकार ही बनने वाली है. हालांकि उन्होंने मायावती और मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा कि लालू और नीतीश ने यूपी में भी दो विपक्षी नेताओं के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी लेकिन वे सत्ता के लिए इतने असैद्धांतिकवादी नही हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk