इन ब्रॉन्ड्स को पीछे छोड़ा

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसल की टीवी विज्ञापनों के आंकडों का प्रकाशन करने वाली संस्था हैं। यह 4 सौ से अधिक चैनल्स पर अपनी पैनी नजर रखता है। इसके अलावा चैनल्स पर आने वाले विज्ञापनों के आंकडे़ तैयार करता है। जिसमें अभी उसने 23 जनवरी से 29 जनवरी के बीच का आंकड़ा निकाला है। जिसमें रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को लेकर चौकाने वाली बातें सामने आई हैं। पतंजलि प्रॉडक्ट्स के टीवी कमर्शल्स 17000 से भी अधिक बार प्रसारित किए गए है। देश के विभिन्न चैनलों पर यह विज्ञापन दिखाए गए हैं। बीएआरसी के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा दिखाए जाने वाले प्रोडॅक्ट में कैडबरी 16000 पर थी। इसने टीवी कमर्शल्स की संख्या कैडबरी, पार्ले और पॉन्ड्स जैसे दिग्गज बॉंड्स के विज्ञापनों को भी पीछे छोड़ दिया। सबसे खास बात तो यह है कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को यह उपलब्धि हाल ही में हासिल हुई।

टॉप 10 में भी नहीं थी

इसके पहले नवंबर के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह दूर दूर तक इस मुकाम पर पहुंचने की स्िथति में नहीं थी। टॉप 10 तक पंतजलि का कहीं जिक्र भीनहीं था। वहीं इस उपलब्धि से पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड काफी खुश है। उसका कहना है कि आने वाले समय में उसकी यह उपलब्धि और तेजी से बढ़ेगी। इस समय वह करीब 7 प्रॉडक्ट्स की दमदार मार्केटिंग कर रही है। जिसमें पतंजलि का घी, बिस्किट, नूडल्स, शहद, टूथपेस्ट, शैंपू और क्रीम शामिल हैं। पंतजलि के विज्ञापन न्यूज चैनल्स के मुताबिक बनाए से लगते हैं। जिससे उसे फायदा हो रहा हैं। जिसे लोग काफी तेजी से खरीद रहे हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो पतंजलि ने इन विज्ञापनों पर कम से कम 300 करोड रुपये खर्च किए हैं। हालांकि पतंजलि ने इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk