ऐसी है जानकारी
इसको लेकर आगे बताया गया है कि हरिद्वार में स्थित ये कंपनी दक्षिण भारत में विनिर्माण संयंत्र की स्थापना करेगी और वह दक्षिण भारतीय शहरों में विकसित हो रहे वृहत् फूड पार्क में भागीदार बनने पर भी विचार कर रही है। जल्द ही इसपर पूरी तरह से फैसला ले लिया जाएगा।

अब तक हैं करीब 15 हजार स्टोर
बताते चलें कि पतंजलि के अब तक देश भर में करीब 15 हजार स्टोर हैं। सिर्फ यही नहीं उसने इस खंड में कई और उत्पादों को जोड़ने की योजना भी तैयार की है। कंपनी इस सेक्टर में डेयरी, इंस्टैंट फूड, शिशु की देखभाल, प्राकृतिक कॉस्मेटिक्स और पौष्टिक आहार क्षेत्र के उत्पाद बनाती है।   
ऐसा कहते हैं बाबा रामदेव
इस बारे में पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव का कहना है कि वह विभिन्न पहलुओं पर 2016 में करीब एक हजार करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसके आगे वित्तपोषण के स्रोत के संबंध में उन्होंने कहा कि बैंकों ने कार्य पूंजी ऋण के तौर पर 500 करोड़ रुपये को मंजूर कर लिया गया है। यही नहीं वे विस्तार के लिए और राशि देने के लिए भी तैयार हैं।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk