RANCHI: रांची स्टेशन के पास स्थित गुरुनानक हास्पिटल में इलाज के दौरान मरीज मीना देवी की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हास्पिटल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं बकाया नहीं देने पर मैनेजमेंट ने शव परिजनों को देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने हास्पिटल में जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने शव को हास्पिटल से बाहर निकाला। इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुरेश पासवान ने हास्पिटल मैनेजमेंट और दो डॉक्टरों के खिलाफ चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया है। इसमें हास्पिटल मैनेजमेंट के साथ दोनों डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। चुटिया थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

बिना बताए किया आपरेशन

सुरेश पासवान ने बताया कि क्भ् अगस्त को मीना को दस्त और उल्टी की शिकायत के बाद गुरुनानक हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद ख्क् तारीख को डॉक्टरों ने बिना कारण बताए ही ब्रेन का ऑपरेशन कर दिया। वहीं ऑपरेशन के बारे में परिजनों को जानकारी भी नहीं दी गई। इससे पहले सादे पेपर पर सुरेश पासवान का हस्ताक्षर करा लिया गया। जब मरीज को होश नहीं आया तो परिजनों ने दूसरे हास्पिटल रेफर करने की बात कहीं, तो डॉक्टरों ने मना कर दिया।