आई इम्पैक्ट

-रिम्स के डायरेक्टर ने सुपरीटेंडेंट को दिया सख्त कार्रवाई करने का निर्देश

-आई नेक्स्ट में बुधवार के अंक में छपी थी खाना चोरी की खबर

RANCHI: रिम्स में मरीजों का भोजन चुराकर घर ले जाने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। डायरेक्टर डॉ बीएल शेरवाल ने इस संबंध में सुपरीटेंडेंट डॉ एसके चौधरी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्हें किचेन के कर्मचारियों द्वारा सामान चोरी की जानकारी मिली थी। लेकिन, बुधवार को आई नेक्स्ट में छपी खबर के बाद इसकी पुष्टि हो गई है। उन्होंने कहा कि दोषी कर्मचारियों पर हर हाल में कार्रवाई होगी।

सांसद प्रतिनिधि ने उठाए सवाल

इधर, मामले को लेकर सांसद प्रतिनिधि राज किशोर व अजय झा ने भी रिम्स सुपरीटेंडेंट से बातचीत की है। अजय झा ने कहा कि सुपरीटेंडेंट व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाय मरीजों के भोजन के साथ खिलवाड़ करने वाले कर्मियों को बचाने में जुटे हैं। वह कहते हैं कि कर्मचारी अपने घर से लाया हुआ खाना किचेन में खा रहे थे। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर मंगलवार को जब मरीजों के लिए पनीर बना था, तो सभी कर्मियों के घर पर एक साथ ही पनीर कैसे बन गया। यदि सभी कर्मी घर का खाना खा रहे थे, तो वे लोग अपने टिफिन में खाने के बजाय बड़े-बड़े टोपिया के ढक्कन में क्यों खा रहे थे? उन्होंने कहा है कि डायरेक्टर हर हाल में व्यवस्था सुदृढ़ करना चाहते हैं, जबकि यहीं के कुछ अधिकारी व्यवस्था को बदहाल रखने में जुटे हैं।