498 करोड़ का इंटरनेशनल म्यूजियम

पटना की 6 जगहें जिन्‍हें 6 महीने बाद आप नहीं पहचान सकेंगे

बेली रोड पर बन रहे बिहार म्यूजियम पर हाईकोर्ट की ओर से सवाल भी उठाए जा रहे हैं. ये म्यूजियम 498 करोड़ रुपये से बन रहा है. इसमें 298 करोड़ रुपये भवन निर्माण और कंसलटेंसी शुल्क समेत खर्च होंगे. 150 करोड़ प्रदर्शनी डिजाइन और 50 करोड़ ह्यूमन रिसोर्स व अन्य कार्यों पर खर्च हो रहे हैं. म्यूजियम में बिहार के जाने-माने पुरखों से संबंधित गैलरी होगी. इसमें उनकी चर्चा रहेगी, जिन्होंने अपनी मेहनत से दुनिया के कई देशों को संवारा. बच्चों के लिए यहां डिस्कवरी रूम बन रहा है. इसके जरिए कोशिश ये रहेगी कि बच्चों का मौलिक मानसिक विकास हो. एनसिएंट पीरियड से लेकर 1765 तक की विरासत, सभ्यता और संस्कृति को इसमें संजोया जाएगा. स्कॉटलैंड और चीन में बन रहे बच्चों के मानसिक विकास के मॉडल को रखा जाएगा. बच्चों को ये म्यूजियम बताएगा कि गुफाएं कैसी होती हैं और कैसी गुफाओं में कौन ने एनिमल रहते हैं. म्यूजियम में चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट अशोक और चाणक्य हॉल भी होगा. टोक्यो के आर्किटेक्ट ने बिहार म्यूजियम का डिजाइन तैयार किया है.

5 हजार लोग बैठ सकेंगे इसमें

पटना की 6 जगहें जिन्‍हें 6 महीने बाद आप नहीं पहचान सकेंगे

गांधी मैदान के पास बन रहा है कंन्वेशन सेंटर. इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बड़े आयोजनों के लिए बन रहा है. श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल या रवीन्द्र भवन जैसे सेंटर पटना में पहले से हैं, लेकिन गांधी मैदान में मगध महिला कॉलेज के बगल में बन रहा ये इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर काफी बड़ा और खास होगा. 490 करोड़ की लागत से ये बन रहा है. लगभग पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था मेन हॉल में होगी.

गंगा एक्सप्रेस वे तैयार होने में दो साल लगेंगे

गंगा किनारे बन रहा गंगा एक्सप्रेस वे का काम तेजी से चल रहा है. हालांकि ये उम्मीद नहीं है कि इसका काम 2015 के इलेक्शन के पहले होना मुश्किल है, लेकिन 2016 तक ये पूरा हो सकता है. टारगेट है कि 2017 में गुरु गोविंद सिंह की जयंती से पहले इसे तैयार कर लिया जाए. फर्स्‍ट फेज में दीघा से दीदारगंज तक को जोडऩे वाली जो 21 किलोमीटर की सड़क है इसमें बजट को लिए 3160 करोड़ रुपये का प्रावधान है. सेकेंड फेज में ये बख्तिायरपुर से ताजपुर के बीच गंगा पर बन रहे पुल से भी जुड़ेगा. गंगा एक्सप्रेस वे पटना को पूरब से पश्चिम से जोड़ेगा, जो 21 किमी लंबा फोर लेन होगा. एनएच 19, एनएच 30, एनएच 77 और एनएच 98 से भी ये जोड़ा जाएगा. अशोक राजपथ पर पांच स्थानों पर इस होकर आने जाने का रास्ता बनाने की प्लानिंग है. जमीन अधिग्रहण को जोड़ कर योजना पर 3160 करोड़ रुपये का खर्च इस पर आएगा. पटना शहर का सबसे जाम वाला इलाका मेन पटना से पटना सिटी जाने वाली सड़क अशोक राजपथ मानी जाती है. ये सड़क खूब जाम रहती है. गंगा एक्सप्रेस वे बन जाने से जाम से लोगों को राहत मिलेगी.

संसद भवन जैसे लुक वाला बिल्डिंग

पटना की 6 जगहें जिन्‍हें 6 महीने बाद आप नहीं पहचान सकेंगे

विधानसभा और ओल्ड सेक्रेटेरिएट के बीच एनेक्सी बिल्डिंग बन रही है. ये कहने को तो बिहार विधान मंडल का एक्सटेंशन बिल्डिंग है, लेकिन ये बिहार विधान मंडल से कई गुणा ज्यादा एडवांस होगा. सेंट्रलायज एसी लग रहा है. अभी जब ये बन ही रहा है तो आप पाएंगे कि इसके गुंबज और पिलर संसद भवन की तरह के लुक वाले हैं. 362.49 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं इस पर. इसकी खूबसूरती देखते बनेगी.

खूबसूरती अभी से दिखने लगी

बेली रोड पर बनने वाला ओवर ब्रिज पटना का नया आकर्षण है. ये पुल पटना को नया बना रहा है. जो लोग पिछले कई वर्षों बाद पटना आएंगे उन्हें पटना पुलों का शहर दिखेगा. पटना के लंबे बेली रोड पर बन रहा ओवर ब्रिज इलेक्शन के पहले हर हाल में चालू हो जाएगा. इसकी खूबसूरती देखते बनेगी. जेडी वीमेंस कॉलेज के पास से ये पुल शुरू होगा और पेट्रोल पंप के पास गिरेगा. पुल से सबसे ज्यादा आराम उन लोगों को होगा, जो दानापुर या उससे पहले नहर के इलाकों में जाना चाहते हैं. सगुना मोड़ जाने वाले भी इसी रास्ते का इस्तेमाल करेंगे. इससे बेली रोड पर ट्रैफिक लोड काफी घटने की उम्मीद है.

2.4 एकड़ में नियोजन भवन

पटना की 6 जगहें जिन्‍हें 6 महीने बाद आप नहीं पहचान सकेंगे

नियोजन भवन की बिल्डिंग भी काफी खूबसूरत बन रही है. इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज की बिल्डिंग इतनी भव्य होगी ये किसने सोचा था! ये इनकम टैक्स के पास बन रहा है. 93.15 करोड़ रुपये इसमें खर्च किए जा रहे हैं. सड़क किनारे से गुजरते हुए ही आप इसकी भव्यता का एहसास कर सकते हैं. 2.4 एकड़ में ये बन रहा है.

    

इतना हो रहा खर्च

बिहार इंटरनेशनल म्यूजियम- 498.49 करोड़ रुपये

इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर- 490.00 करोड़ रुपये

एनेक्सी बिल्डिंग- 362.49 करोड़ रुपये

नियोजन भवन- 93.15 करोड़ रुपये

गंगा एक्सप्रेस वे- 3160 करोड़ रुपये

पटना से कैमरामैन मनीष कुमार के साथ प्रणय प्रियंबद inextlive के लिए.

Interesting News inextlive from Interesting News Desk