PATNA: जब देश-दुनिया से चलकर सिख श्रद्धालु पटना या पटना साहिब पहुंचेंगे, तो आप जैसे ही उन्हें जी आयां नूं बोलेंगे, तो वे खुश होकर आपकी ओर देख्ेांगे। उन्हें यहां अपनापन महसूस होगा। पंजाबी भाषा के छोटे-छोटे शब्दों को पुस्तक के रूप में पिरोया गया है। यह बात डीएम

संजय अग्रवाल ने कलेक्ट्रिएट मीटिंग हॉल में 350वें शुकराना समारोह के दौरान प्रतिनियुक्त कर्मियों को ट्रेनिंग के दौरान कही।

स्वागत के लिए है पूरी तैयारी

डीएम ने कहा कि प्रकाश पर्व की तैयारियां अंतिम चरण पर है। ऐसे में आप सभी को पंजाबी भाषा का ज्ञान जरूरी है। इससे आप सभी श्रद्धालुओं के साथ घुल-मिल सकेंगे और बेहतर समन्वय हो सकेगा। तख्तश्री कमेटी ऑफिस के सुपरिंटेंडेंट अवतार सिंह, ज्ञानी सुखदेव सिंह और सुरक्षा प्रभारी मनप्रीत सिंह ने लोगों को पंजाबी भाषा की ट्रेनिंग दी। हिन्दी और पंजाबी भाषा की पुस्तक भी कर्मियों को दी गई। इसके बाद लोगों को बताया गया कि कैसे धार्मिक मर्यादा का पालन करना है।