PATNA :पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 9 पर वॉशेबल एप्रन का निर्माण कार्य गुरुवार से शुरू हो जाएगा। इसके लिए रेल प्रबंधन ने 26 अप्रैल से 9 जून तक 45 दिनों का ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया है। इस दौरान नौ नंबर प्लेटफॉर्म से किसी भी ट्रेन का परिचालन नहीं हो सकेगा। इस अवधि में गाड़ी संख्या 63243 पटना-गया मेमू पटना से 6.15 की बजाय 6.30 बजे एवं 63249 पटना-गया मेमू 12.00 बजे के बजाय 12.15 बजे खुलेगी। इसके अलावा ब्लॉक अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 18624 हटिया-पटना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस, 63245 पटना-गया मेमू, 63256 गया-पटना मेमू एवं 63209 झाझा-पटना मेमू ट्रेन 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए रेल प्रबंधन ने गुरुवार से 9 जून तक 13131/13132 कोलकाता-पटना- कोलकाता एक्सप्रेस के लिंक से 03297/03298 नं। से पटना और गया के बीच स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 03297 पटना-गया स्पेशल ट्रेन पटना से 10.00 बजे खुलकर पुनपुन, तारेगना, जहानाबाद, मखदुमपुर रुकते हुए 12.30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03298 गया-पटना स्पेशल ट्रेन गया से 14.00 बजे खुलकर 16.30 बजे पटना पहुंचेगी।