PATNA : आम आदमी के प्रति पुलिस का रवैया एक बार फिर सामने आया है। हुआ यूं कि एटीएम से कैश गायब होने के बाद दो युवक जक्कनपुर थाना पहुंचे कंप्लेन लिखाने के लिए, लेकिन पुलिस ने यह कह कर लौटा दिया कि पहले पासबुक अपडेट कराओ, तब लेंगे एफआईआर। जबकि सीनियर अधिकारियों का स्पष्ट निर्देश है कि कंप्लेनेंट की बात सुनें और एफआईआर दर्ज करें। फिर मामले की जांच करें। वाक्या रविवार की है।

क्या था मामला

जहानाबाद के रहने वाले राजीव कुमार की मां का इलाज फुलवारी शरीफ के एक हॉस्पिटल में चल रहा है। इस कारण कुछ दिनों से राजीव मां के साथ अनीशाबाद स्थित एक रिलेटिव के घर रह रहा है। वहीं उसके मौसेरे भाई कर्ण के मां की भी तबीयत खराब है। कर्ण ने राजीव से भ् हजार रुपए मांगे थे। दोनों करबिगहिया स्थित इंडी कैश के एटीएम से रुपए निकालने गए। पैसे नहीं निकलने पर राजीव ने मौके पर मौजूद एक अनजान युवक से मदद ली। लेकिन एटीएम से रुपए नहीं निकले।

रास्ते में आया मैसेज

इसके बाद राजीव अनीशाबाद के लिए निकल गया। जबकि कर्ण जहानाबाद के लिए ट्रेन पकड़ने चला गया। कुछ देर बाद ही राजीव के मोबाइल पर मैसेज आया। जिसे देख उसके होश उड़ गए। उसके एकाउंट में फ्8 हजार रुपए थे। जिसमें ख्भ् हजार रुपए निकाल लिए गए।

बदल चुका था एटीएम

राजीव का एटीएम कार्ड पंजाब नेशनल बैंक का था। मैसेज पढ़ने के बाद जब चेक किया तो मिला कार्ड दूसरे बैंक का निकला। इसके बाद उसे एहसास हुआ कि एटीएम में जिस युवक से मदद की थी, उसने चालाकी से एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर दी।

एसबीआई से निकाले गए रुपए

राजीव ने कर्ण को कॉल किया। दोनों वापस एटीएम पहुंचे। लेकिन वहां कोई नहीं मिला। फिर पीएनबी के कस्टमर केयर पर बात की। वारदात की जानकारी दी। वहां से पता चला कि रुपए की निकासी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से हुई है। फिर दोनों भाई जक्कनपुर थाने पहुंचे। उस वक्त थानेदार एके झा मौजूद नहीं थे। फ‌र्स्ट फ्लोर पर स्थित ऑफिस में कुछ पुलिस वाले बैठे थे। जिन्होंने यह कहते हुए कंप्लेन लेने से इनकार कर दिया कि पहले पासबुक अपडेट करा कर लाओ फिर एफआईआर करेंगे।