PATNA : धीरे-धीरे बढ़ रहे कोहरे के चलते दूरदराज से आने वाली ट्रेनें लेट पहुंच रही हैं। जिसका खामिया यात्रियों को भुगतना पड़ रही है। रेलवे के मुताबिक सोमवार को चार ट्रेनें कैंसिल रही जबकि पांच ट्रेनों को देरी से रवाना की गई। नई दिल्ली जाने वाली क्ख्फ्9फ् सम्पूर्ण क्रांति सुबह क्ख् घंटे देरी से रवाना हुई। इसके अलावा क्ख्फ्09 राजधानी सुपरफास्ट म् घंटे देरी से रात क् बजे, क्ख्फ्9फ् सम्पूर्ण क्रांति सुबह क्ख् घंटे देरी, क्फ्ख्फ्9 पटना-कोटा एक्सप्रेस एक घंटा पांच मिनट, क्ख्ख्9म् संघमित्रा एक्सप्रेस भ्:फ्0 घंटे देरी से रवाना हुई। वहीं, क्ख्फ्0फ् पूर्वा एक्सप्रेस, क्ब्0भ्भ् ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस, क्फ्क्क्9 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस और क्ख्भ्0भ् नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल रही।

देरी से पहुंचने वाली ट्रेनें

नंबर ट्रेन देरी

क्ख्फ्म्8 विक्रमशिला एक्सप्रेस फ्7 घंटा

क्ख्ब्0ख् मगध एक्सप्रेस ख्ब्:फ्0 घंटा

क्ख्फ्फ्ब् विभूति एक्सप्रेस क्म् घंटा

क्भ्8ब्8 महानंदा एक्सप्रेस ख्0 घंटा

क्ख्फ्क्0 राजधानी एक्सप्रेस क्0:फ्फ् घंटा

क्ख्फ्9ब् सम्पूर्ण क्रंाति एक्सप्रेस क्ख् घंटा

क्ख्फ्9ख् श्रमजीवी एक्सप्रेस क्भ् घंटा

यात्रियों पर नजर रखेगी 'तीसरी आंख'

अगर आप पटना जंक्शन जा रहे हैं तो प्लेटफॉर्म पर संभल कर चलिएगा, क्योंकि आपके हरकतों पर तीसरी आंख नजर रख रही है। ये कवायद प्रकाश पर्व को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से की गई है। तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे को प्लेटफॉर्म के साथ फुट ओवरब्रिज पर लगाए गए हैं। मालूम हो कि पटना जंक्शन पर अभी तक फ्ख् कैमरे लगे थे लेकिन पर्व के दौरान किसी प्रकार की घटना न हो इसके लिए क्म् कैमरे और लगाए गए हैं। प्लेटफॉर्म पर आने वाले यात्रियों पर सिविल ड्रेस में तैनात जवान नजर रखेंगे। जवानों को तीन शिफ्ट में तैनात किया गया है। हर टीम में पांच से छह लोग शामिल है।

7 जनवरी तक रहेंगे तैनात

पर्व को लेकर पटना जंक्शन के अलावा पटना सिटी, पटना घाट, दानापुर और राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर 7 जनवरी तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसमें आरपीएफ और जीआरपीएफ के तवान तैनात रहेंगे।

पटना जंक्शन की सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए प्लेटफॉर्म और फुट ओवर ब्रिज पर क्म् नए कैमरे लगाए गए हैं। प्लेटफॉर्म पर ख्ब् घंटे सिविल ड्रेस और वर्दी में जवान गश्त करेंगे। संदिग्ध अवस्था में पकड़े जाने पर कार्रवाई हो सकती है।

- वीएन कुमार, निरीक्षक, आरपीएफ, पटना जंक्शन