स्वास्थ्य मंत्री बोले 700 महिलाओं को अप्रैल तक मिलेगा मुआवजा

PATNA : गर्भाशय घोटाले की पीडि़त 700 महिलाओं को बहुत जल्द मुआवजा दिया जाएगा। रजनीश कुमार और रामचंद्र भारती के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को विधान परिषद में कहा कि गर्भाशय घोटाला की पीडि़त महिलाओं को अप्रैल तक मुआवजे का भुगतान कर दिया जाएगा।

- हर पीडि़त को भ्0-भ्0 हजार

- स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर पीडि़त महिला को भ्0-भ्0 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा।

- संबंधित डीएम को फ् करोड़ भ्क् लाख रुपए दे दिए गए हैं

- मुआवजा राशि की वसूली दोषी चिकित्सकों व अस्पतालों से की जाएगी

- ब्म् दोषी चिकित्सकों व अस्पतालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है

- इस मामले में एमसीआई से फ्फ् चिकित्सकों का निबंधन रद करने का अनुरोध किया गया है

- बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का दिया जवाब

स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा के मंगल पांडेय के एक प्रश्न के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के तहत 7क् लाख बीपीएल परिवारों को स्मार्ट कार्ड दिए गए हैं। केंद्र की नयी योजना अप्रैल से लागू होगी। म् माह में शेष सभी परिवारों को योजना का लाभ मिल जाएगा।