- माह के अंत में 40 डिग्री पहुंचेगा पारा

PATNA : अभी मार्च माह समाप्ति पर है और पारा चरम पर पहुंचने को है। मौसम विभाग का अनुमान है कि माह के अंत तक यह ब्0 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। ख्0क्0 के बाद यह पहला मौका है जब तापमान में एकाएक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पटना में शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान फ्7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, लेकिन रविवार को गिरकर फ्ब्.भ् डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक शुभेंदु सेनगुप्ता का कहना है कि यह प्री-मानसून का दौर है। सूबे में एक मार्च से पंद्रह जून तक प्री-मानसून का समय रहता है। इस दौरान प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में तीन घंटे के अंदर अचानक गर्मी बढ़ सकती है।