- शराब के नशे में थे दोनों, गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

PATNA : राजधानी में फर्जी जर्नलिस्ट और फोटो जर्नलिस्ट भी घूम रहे हैं। जो पुलिस प्रशासन के साथ ही आम लोगों को भी धोखे में रख रहे हैं। ऐसे ही दो फर्जी फोटो जर्नलिस्ट को कोतवाली थाने की पुलिस टीम ने पटना जंक्शन गोलंबर के पास से गिरफ्तार किया है। मामला रविवार की देर रात का है।

बताया जाता है कि स्टेशन गोलंबर के पास कैमरा लेकर दो लोग महिलाओं और आने-जाने वाले लोगों को फोटो खींच रहे थे। तभी कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। हंगामे का पता चलते ही कोतवाली थाने की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंच गई।

टीम ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की तो दोनों युवकों ने खुद को फोटो जर्नलिस्ट बताया और पुलिस पर धौंस जमाने की कोशिश की। लेकिन कुछ देर में ही पुलिस को समझ में आ गया कि दोनों फोटो जर्नलिस्ट फर्जी हैं और शराब के नशे में हैं। इसके बाद दोनों को कोतवाली थाना लाया गया। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डा। मो। शिब्ली नोमानी के अनुसार दोनों फोटो जर्नलिस्ट राजेश और अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है। दोनों गर्दनीबाग के रहने वाले हैं। शराब के नशे में होने के कारण इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया और जेल भेज दिया गया।