- एक्सप‌र्ट्स ने कहा क्वेश्चन पेपर लेंदी, टाइम मैनेज नहीं कर पाए स्टूडेंट्स

PATNA : सीबीएसई की वेबसाइट पर जेईई मेन्स रिजल्ट के बाद सफल स्टूडेंट्स के चेहरे खिल उठे। इस साल परीक्षा की रिजल्ट काफी चौंकाने वाला था। उम्मीद के विपरीत कटऑफ काफी नीचे आया। क्वेश्चन पेपर आसान होने की वजह से एक्सप‌र्ट्स ने उम्मीद जताई थी कि यह 100 के पार जाएगा, लेकिन इसके उलट जेनरल कैटेगरी के लिए जेईई का कटऑफ 81 रहा। ओबीसी के लिए 49, एससी के लिए 32 और एसटी के लिए 27 रहा।

5 साल में सबसे कम कटऑफ

साल जनरल ओबीसी एससी एसटी

2017 81 49 32 27

2016 100 70 52 48

2015 105 70 50 44

2014 115 74 53 47

2013 113 70 50 45

कितने इंस्टिट्यूट, कितनी सीटें

इंस्टिट्यूट संख्या सीटें

NITs 31 1,8013

IIITs 20 2,526

GFTIs 18 3,784

Total म्9 ख्ब्,फ्ख्फ्

शहर के इंस्टीट्यूट में खुशी की लहर

विजन क्लासेज के आशीष को ख्9म् मा‌र्क्स

विजन क्लासेज के आशीष कुमार ख्9म् मा‌र्क्स के साथ अभी तक की सूचना के मुताबिक बिहार में टॉप पर हैं। संस्थान के ख्फ्00 स्टूडेंट्स सफल रहे। विजन क्लास के स्टूडेंट्स अब एडवांस की तैयारी में लगे हैं।

जूपिटर के 700 स्टूडेंट्स को रैंकिंग

जुपिटर के 700 स्टूडेंट्स जेईई मेन्स में रैंक लेकर आए। ओजल कुमार ख्77 मा‌र्क्स के साथ इंस्टीट्यूट में टॉप पर हैं। संस्थान के प्रबंधक धनंजय नारायण ने बताया कि यहां इस साल क्000 स्टूडेंट्स पढ़ रहे थे इसमें से 700 ने क्वालिफाई किया है।

पाराडाइज के ख्भ्09 स्टूडेंट्स को रैंकिंग

पाराडाइज इंस्टीट्यूट के ख्भ्08 स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया रैंक में

टॉप फ्0000 रैंक में कई स्थान हासिल किया है। इनके म् स्टूडेंट्स ने टॉप क्00 में स्थान पाया है। ब्0 स्टूडेंट्स क्0क् से क्000 रैंक में स्थान पाया है। स्टूडेंट्स ने अजीत और उनकी टीम को सफलता का क्रेिडट दिया।

एलिट इंस्टीट्यूट के क्7ख् स्टूडेंट्स रहे सफल

पटना के एलिट इंस्टीट्यूट के क्7ख् स्टूडेंट्स जेईई मेन्स में सफल रहे। संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने इस शानदार सफलता पर सबको बधाई दी। पिछले साल क्म्ख् स्टूडेंट्स रैंकिंग लेकर आए थे.सफल छात्र-छात्राओं में अनुष्का राज, अमित कुमार, हर्ष गौरव और प्रीतिका शामिल हैं।

चाणक्य क्लास में फ्म्ख् को सफलता

रिजल्ट के बाद चाणक्य क्लासेज के फ्म्ख् स्टूडेंट्स के चेहरे खिल उठे। यहां संदीप कुमार को ख्ब्फ्, राहुल कुमार को ख्क्ब्, मनीष कुमार को ख्07, चंदन कुमार को क्78 अंक प्राप्त हुए।

नारायणा एकेडमी में क्7ख् में से म्8 हुए सफल

नारायणा आईआईटी पीएमटी एकेडमी पटना के क्7ख् स्टूडेंट्स में से म्8 को सफलता मिली है। संस्था के डायरेक्टर यूपी सिंह और डायरेक्टर दीपक सिंह ने सफल छात्रों को बधाई दी।

मार्गदर्शन के भ्भ्क् स्टूडेंट्स को रैंकिंग

मार्गदर्शन के भ्भ्क् स्टूडेंट्स रैंकिंग में आए। संस्था के निदेशक नीरज कुमार ने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि फ्म्0 में से ख्00 से ऊपर अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या क्8 से अधिक है।

तपस्या के क्क्9 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी

आईआईटीयंस तपस्या के क्क्9 स्टूडेंट्स ने रैंकिंग हासिल की। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। निदेशक पंकज कुमार कपाडि़या, प्रशांत चौबे और आकाश गोयल ने पिरणाम पर बधाईयां दी।

एलेन क्लासेज के क्78 स्टूडेंट्स सफल

बोरिंग रोड चौराहा स्थित एलेन क्लासेज के क्78 स्टूडेंट्स सफल हुए। इसमें संस्थान के टॉपर ख्7म् अंक के साथ चंद्रसेन रहे। मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल राज ने स्टूडेंट्स को बधाई दी।