- नए राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी का नाम हुआ अपलोड

- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में प्रकाशित खबर के बाद बदला नाम

PATNA : दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की खबर पर बिहार सरकार जागी और वेबसाइट पर तत्कालीन राज्यपाल का नाम अपलोड कर दिया गया है। पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को इस्तीफा देने के बाद भी वेबसाइट से नहीं हटाया गया। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में खबर प्रकाशित होने के ख्ब् घंटा के अंदर बिहार सरकार की वेबसाइट अपडेट कर दी गई।

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने उठाया मामला

पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बन गए और बिहार गवर्नर के पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद वे दिल्ली चले गए और नए राज्यपाल के रूप में केसरीनाथ त्रिपाठी ने शपथ ले लिया। पूर्व राज्यपाल के इस्तीफा देने और नए राज्यपाल के शपथ के बाद भी बिहार सरकार की वबसाइट पर रामनाथ कोविंद का नाम नहीं बदला गया और पूरी जानकारी उनसे संबंधित ही दी जा रही थी। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इस मामले को उठाया और ख्भ् जून को रामनाथ्ज्ञ ही हैं बिहार के गवर्नर शीर्षक से खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन ही सरकार की वेबसाइट अपडेट की गई और पूर्व राज्यपाल की जगह नए राज्यपाल की फोटो व उनसे सेबंधित डिटेल अंकित किया गया है।