मैट्रिक परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए बनाए गए 189 केंद्र

PATNA : पिछले साल की तरह इस साल भी मैट्रिक परीक्षा की सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन ही संचालित की जाएंगी। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा-2018 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए नियमित और स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। सूबे में इसके लिए 189 रजिस्ट्रेशन केंद्र बनाए गए हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यालय के प्रधान समिति की वेबसाइट (www.biharboard.ac.in) से आवेदनपत्र डाउनलोड कर छात्र-छात्राओं को भरने के लिए देंगे।

25 अगस्त तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

स्कूल में 16 से 25 अगस्त के बीच भरे हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद प्राचार्य भरे हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को एजेंसी के केंद्र पर 26 से 31 अगस्त के बीच जमा करेंगे। इस अवधि में यदि कोई परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा नहीं करा सका तो उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। उनका रजिस्ट्रेशन फॉर्म विलंब शुल्क के साथ पांच से 15 सितंबर के बीच स्कूल प्रबंधन स्वीकार करेगा। इन्हें प्राचार्य अपने अनुमंडल के केंद्र पर 16 से 22 सितंबर के बीच जमा करा सकेंगे। ऑनलाइन शुल्क स्कूल प्रबंधन 23 से 30 सितंबर के बीच जमा कराएंगे। इस अवधि में जमा नहीं कराने की स्थिति में विलंब शुल्क के साथ एक से 10 अक्टूबर तक शुल्क स्वीकार किया जाएगा। नियमित परीक्षार्थी के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 220 तथा स्वतंत्र के लिए 320 रुपये निर्धारित हैं। दोनों का विलंब शुल्क 100 रुपये है।

संबद्ध स्कूल डीईओ को देंगे आवेदन :

संबद्ध विद्यालय के प्राचार्य भरे हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 26 से 28 अगस्त के बीच जमा कराएंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी आवेदनों को एजेंसी सेंटर पर 28 से 31 अगस्त के बीच जमा कराएंगे। रजिस्ट्रेशन कार्य प्रारंभ होने से पहले सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से 11 या 12 अगस्त को मान्यताप्राप्त विद्यालयों के प्राचार्यो के साथ बैठक कर रजिस्ट्रेशन से संबंधित नियम और प्रावधान से उन्हें अवगत कराएंगे। निर्धारित तिथि के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

हेल्पलाइन नंबर किया जारी :

बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन पंजीयन में किसी तरह की परेशानी होने पर प्राचार्यो, शिक्षकों, अभिभावकों और परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। फोन और ई-मेल से अपनी शिकायत या सुझाव बोर्ड तक पहुंचा सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर :

0612-2222513, 2232227, 2232074, 2232239, 2232257, 7835049877, 7835049878, 7835049879

ई-मेल :: bseb.helpdesk@gmail.com