- तीन से 13 जुलाई के बीच 275 केंद्रों पर आयोजित की गई थी परीक्षा

- 2016 की कंपार्टमेंटल परीक्षा में 40.43 फीसद परीक्षार्थी हुए थे उत्तीर्ण

- 2016 से इंटर परीक्षार्थियों के लिए आयोजित की जा रही कंपार्टमेंटल परीक्षा

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में इस साल 7क्.फ्म् फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को रिजल्ट जारी किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा में क्,फ्0,7ब्क् परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 9फ्,ख्9भ् उत्तीर्ण हुए। म्भ्,क्8भ् छात्राओं में ब्8,878 तथा म्भ्,भ्भ्म् छात्रों में ब्ब्,ब्क्7 को सफलता मिली है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्णता में भी छात्राओं ने बाजी मारी है। फ्फ्9म् छात्राएं और फ्क्ख्क् छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।

आ‌र्ट्स का रिजल्ट सबसे बेहतर :

इंटर के चारों कोर्स में सबसे बेहतर रिजल्ट आ‌र्ट्स का रहा है। इसमें 7ख्.7भ् फीसद परीक्षार्थी सफल हुए हैं। साइंस में 70.फ्8, कॉमर्स में म्9.0ख् तथा व्यावसायिक कोर्स में म्ख्.म्म् फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। ख्0क्म् की कंपार्टमेंटल परीक्षा में ब्फ्,00ख् परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें क्7,फ्8ब् (ब्0.ब्फ् फीसद) को सफलता मिली थी। इस साल फेल होने वालों में क्8,क्फ्भ् छात्र और क्फ्,807 छात्राएं शामिल हैं। इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा तीन से क्फ् जुलाई के बीच सूबे के ख्7भ् केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कदाचार के आरोप में क्क् परीक्षार्थी निष्कासित किए गए थे।

छात्रों की तुलना में दोगुने से अधिक सफल हुई छात्राएं :

कला संकाय का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है। इसमें छात्रों की तुलना में दोगुने से अधिक छात्राएं सफल हुई हैं। ख्9,म्97 छात्राएं और क्0,89म् छात्र आ‌र्ट्स में उत्तीर्ण हुए हैं। कला की परीक्षा में कुल ब्भ्,798 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें ब्0,भ्9फ् परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। आ‌र्ट्स में ख्,भ्8भ् प्रथम, ख्9क्08 द्वितीय तथा 8900 तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं। पटना जिले में आ‌र्ट्स कंपार्टमेंटल की परीक्षा में भ्म्8 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें ब्ख्म् (7भ् फीसद) उत्तीर्ण हुए। छात्राओं की संख्या ख्म्भ् और क्म्क् छात्र हैं।

कॉमर्स में पटना के 79 फीसद उत्तीर्ण :

कॉमर्स की परीक्षा में फ्,ख्9ख् परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें ख्,फ्क्क् में क्,भ्ब्ब् छात्र तथा 98क् में 7ख्8 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। वाणिज्य में फ्7 परीक्षार्थी प्रथम, क्फ्9ख् द्वितीय तथा 8ब्फ् तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। पटना जिले के क्क्ख् में 88 परीक्षार्थी (79 फीसद) उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें ब्म् छात्र तथा ब्ख् छात्राएं शामिल हैं। वोकेशनल कोर्स की परीक्षा में क्भ्8 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 99 (म्फ् फीसद) को सफलता मिली है।

औसत से भी कम रहा पटना का रिजल्ट :

विज्ञान संकाय में सबसे अधिक 7क्,म्भ्क् परीक्षार्थी शामिल हुए। भ्0,ब्फ्0 (70.फ्8 फीसद) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें फ्क्,977 छात्र और क्8,ब्भ्फ् छात्राएं शामिल हैं। प्रथम श्रेणी में फ्,89भ्, द्वितीय में ब्फ्,ब्77 तथा फ्,0भ्8 तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं। पटना जिले के क्म्फ्म् परीक्षार्थी शामिल हुए हुए थे, जिनमें क्0ख्ब् (म्फ् फीसद) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सफल परीक्षार्थियों में 7ब्भ् छात्र और ख्79 छात्राएं शामिल हैं। ेंरपवकविच