- शिक्षक-छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए हो रही नई व्यवस्था

PATNA : सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति को लेकर होने वाली दिक्कतों से निबटने के लिए सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। स्कूलों के नियमित निरीक्षण व्यवस्था को सख्त किया जा रहा। मुख्यालय में इसकी मॉनीट¨रग के लिए बकायदा एक कोषांग बनेगा। कोषांग का कामकाज शिक्षा के प्रधान सचिव खुद देखेंगे।

बच्चे स्कूल से चले जाते हैं कोचिंग

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा की अध्यक्षता में हाल में हुई बैठक में स्कूलों में छात्र और शिक्षक उपस्थिति पर चर्चा हुई। मंत्री को जानकारी दी गई कि प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति नामांकन की अपेक्षाकृत कम रहती है। सुबह विद्यालय प्रारंभ होने के वक्त तो विद्यालय में छात्र पर्याप्त संख्या में रहते हैं, परन्तु दोपहर होते-होते छात्रों की संख्या कम हो जाती है। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छात्र स्कूल तक आते हैं, परन्तु हाजिरी बनाने के बाद स्कूल छोड़ कोचिंग संस्थान के लिए निकल जाते हैं।

अधिकारी करेंगे स्कूलों का मुआयना

समस्या सुनने के बाद मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिए कि स्कूलों में मॉनीट¨रग की व्यवस्था और दुरुस्त की जाए। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को स्कूलों की मॉनीट¨रग का जिम्मा सौंपने के निर्देश दिए। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में मॉनीट¨रग का जिम्मा जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारियों से कराने के निर्देश मंत्री ने दिए।

अगस्त के अंत तक शुरू होगा कोषांग

मंत्री ने कहा कि अधिकारी जिन दिन स्कूल का निरीक्षण करें, उसकी रिपोर्ट उसी दिन मुख्यालय को प्राप्त हो इसके लिए विभाग में समुचित व्यवस्था हो। शिक्षा विभाग में बकायदा एक कोषांग होगा। जो प्रधान सचिव शिक्षा के नेतृत्व में काम करेगा। जिला और प्रखंडों से अधिकारी स्कूल निरीक्षण की रिपोर्ट सौपेंगे तो उसे तत्काल प्रधान सचिव के समक्ष लाया जाएगा स्कूल की किसी कमी का उल्लेख किया गया है तो उसे तत्काल प्रधान सचिव को बताया जाएगा और समस्या का निदान किया जाएगा। मंत्री ने कहा मॉनीट¨रग की व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए ही स्कूलों में छात्र-शिक्षक उपस्थिति को बढ़ाया जा सकता है। पढ़ाई के स्तर को भी सुधारा जा सकता है।