-एक माह के अंदर तीसरी बार पकड़ा गया गांजा

PATNA : सूबे में शराबबंदी के बाद गांजा और भांग की खपत बढ़ गई है। भांग जहां आसानी से उपलब्ध है, तो गांजा के लिए भी खास मशक्कत नहीं करना पड़ता है। बिहार एसटीएफ की टीम ने वैशाली जिला में फिर गांजा की खेप को ट्रक से बरामद किया है।

फ्लोर बॉडी के नीचे छिपा कर रखा

एसटीएफ को सूचना मिली कि त्रिपुरा से गांजा की खेप ट्रक के माध्यम से आ रहा है। इसके बाद एसटीएफ की टीम चौकस हो गई। वैशाली जिला के जरूआ मोड़ के पास संडे की मार्निग ट्रक के पहुंचते ही पुलिस ने ट्रक को रोका और जांच शुरू कर दी। मगर यह क्या, खाली ट्रक में कहीं गांजा नहीं दिख रहा था।

सटीक जांच के दौरान ट्रक के फ्लोर बॉडी के नीचे गांजा की खेप को छिपा कर रखा गया था। इस मामले में पुलिस ने पंजाब के बरनाला के रहने वाले बेअंत सिंह को अरेस्ट किया है। उससे इस गांजा के खेप के बारे में पूछताछ की जा रही है। इसके पूर्व पुलिस ने बख्तियारपुर से करीब 7भ्क् केजी गांजा ट्रक से बरामद किया था। ख्म् जुलाई को भी वैशाली जिला के कन्हौली चौक के पास से गांजा की खेप बरामद की गई थी। आखिर कौन है जो गांजा की खेप मंगा रहा है और भेजने वाले की तह तक पुलिस जाने की कोशिश में लगी है।