- इस बार नहीं होगा जीरो सेशन, हफ्ते भर में आ जाएगा रिजल्ट

PATNA : शनिवार को मगध महिला कॉलेज परिसर में पटना यूनिवर्सिटी की एमएड की सत्र ख्0क्7-क्8 की इंट्रेंस टेस्ट आयोजित की गई। इसमें कुल फ्ख्7 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि उपस्थित छात्रों की संख्या ख्क्8 थी। क्09 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण रहा। इस बारे में पीयू के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो। एनके झा ने बताया कि परीक्षा का रिजल्ट एक हफ्ते भर में आ जाएगा। यह पहला मौका था पटना यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग में जब एमएड की परीक्षा दोबारा आयोजित की गई। इससे पहले इसी सत्र के लिए आठ जुलाई को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल भ्0 सीटें है। लेकिन इससे पहले की परीक्षा में नौ परीक्षा सफल घोषित किये गए है। इस प्रकार यह ब्क् सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा थी।

नहीं होगा जीरो सेशन

बीते वर्ष एमएड का सत्र शुरू ही नहीं हो सका। इसे लेकर छात्र काफी परेशान भी थे। इसलिए इससे एक सत्र पहले ख्0क्म्-क्8 सत्र के लिए एमएड की परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा भी शांतिपूर्ण रही। अब दोनों ही सत्रों के लिए क्लासेज चलायी जाएगी। पीयू के शिक्षा विभाग ने बताया कि विशेष परिस्थितियों में परीक्षा का आयोजन किया गया। बीते वर्ष इस प्रकार की स्थिति नहीं बन सकी और कुछ तकनीकी अड़चनों के कारण सीटे नहीं भरी जा सकी।