-सेना ने अररिया में एक पुल का सर्वे किया, हफ्ते भर में काम होगा आरंभ

-203 सड़कें प्रभावित, 700 किमी सड़कों का नए सिरे से करना होगा निर्माण

क्कन्ञ्जहृन् : 'सीमांचल में बाढ़ के कारण आधा दर्जन पुल ध्वस्त हो गए हैं। सीमांचल और उत्तर बिहार में बाढ़ से 203 सड़कें प्रभावित हैं। 700 किमी सड़क को नुकसान पहुंचा है और उन्हें नए सिरे से बनाए जाने की जरूरत पड़ेगी। जिन छह जगहों पर पुल ध्वस्त हुए हैं वहां सेना द्वारा बेली ब्रिज बनाकर परिचालन को आरंभ किए जाने की योजना है। अररिया स्थित एनएच 327 ई के 87 वें किमी में बैरगाछी पर टूटे पुल का सेना ने सर्वे किया है। हफ्ते भर के भीतर वहां बेली ब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा.' पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने मंगलवार को विभाग के सभाकक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टूटी सड़कों का निर्माण कार्य मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा भी मौजूद थे।

इन जगहों पर बनेगी बेली ब्रिज

1. अररिया स्थित एनएच 327 ई के 81 वें किमी स्थित बैरिया में। बेली ब्रिज 61 मीटर का होगा।

2. अररिया स्थित एनएच 327 ई के 87 वें किमी में बैरगाछी के पास। यहां 30 मीटर का बेली ब्रिज होगा।

3. अररिया के एनएच 327 ई के 93 वें किमी में जीरो माइल के पास। यहां साठ मीटर का आरसीसी ब्रिज बनेगा।

4. पूर्णिया के अमौर-बहादुरगंज-दिग्घल बैंक सड़क के 29 वें किमी पर शीशा बाड़ी के समीप। यहां 50 मीटर का बेली ब्रिज बनेगा।

5. किशनगंज में किशनगंज-बहादुरगंज सड़क के छठे किमी पर सिंगल बाड़ी के समीप। यहां 45 मीटर का बेली ब्रिज होगा।

6,। अररिया में नासिर चौक बेलवा मझगामा सड़क के तीसरे किमी पर। यहां तीस मीटर का बेली ब्रिज होगा।

बाढ़ में ध्वस्त हुई सड़कें

1. अररिया में 27 किमी

2. किशनगंज में 13 किमी

3.पूर्णिया में 13 किमी

4.कटिहार में 18 किमी

5.दरभंगा में 22 किमी

6. मधुबनी में 17 किमी

7. समस्तीपुर में 2 किमी

8. पश्चिमी चंपारण में 16 किमी

9. पूर्वी चंपारण में 23 किमी

10. मुजफ्फरपुर में 3 किमी

11. सीतामढ़ी में 13 किमी

12. शिवहर में 8 किमी

13 सुपौल में 9 किमी

नए सिरे से निर्माण पर एक हजार करोड़ खर्च

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि बाढ़ में टूट गए पुलों और सड़कों को नए सिरे से बनाए जाने पर मोटे आकलन के अनुसार एक हजार करोड़ रुपये तक खर्च होंगे।