Agency: पाकिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सिरीज के लिए वल्र्ड ग्र्रुप टीम का ऐलान कर दिया गया है और दिलचस्प बात ये है कि इसमें किसी भी इंडियन प्लेयर का नाम नहीं है, क्योंकि इंडिया ने पहले ही पाकिस्तान में किसी भी तरह का क्रिकेट खेलने से इंकार कर दिया था। इस टीम की कमान साउथ अफ्रीका के टेस्ट और टी-20 कप्तान फाफ  डु प्लेसी को सौंपी गई है। टीम में हाशिम आमला, सैमुएल बद्री, जॉर्ज बेली, पॉल कॉलिंगवुड, बेन कटिंग, ग्रांट इलियट, तमीम इकबाल, डेविड मिलर, एल्बी मॉर्कल, टिम पेन (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, इमरान ताहिर और डैरेन सैमी भी हैं।

 

लाहौर में होंगे तीनों मैच
3 टी-20 मैचों की सिरीज का पहला मैच लाहौर में 10 सितंबर को खेला जाएगा। सिरीज के तीनों ही मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे। वल्र्ड इलेवन टीम के कोच एंडी फ्लावर हैं, जिन्होंने टीम भी चुनी है। गौरतलब है कि ये सिरीज पाकिस्तान के लिए बेहद ही अहम है, क्योंकि साल 2009 के बाद पाकिस्तान में कोई भी बड़ी इंटरनेशनल सिरीज नहीं हुई है। साल 2015 में जिंबॉब्वे ने पाकिस्तान का दौरा जरूर किया था, लेकिन दूसरे वनडे के दौरा लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम से कुछ दूरी पर बड़ा धमाका हुआ था जिसमें दो लोग मारे गए थे।

 

संगीनों के साए में होगा मैच
वैसे वर्ल्ड इलेवेन और पाकिस्तान टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की सिरीज के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। सिरीज से पहले वल्र्ड इलेवेन का प्रैक्टिस सेशन दुबई में होगा जो कि एक हफ्ते तक चलेगा।


दुनिया के सबसे खतरनाक इन 5 गेंदबाजों का सामना करने में होती थी बल्लेबाजों की हालत खराब

वर्ल्ड गुप टीम
फाफ डु प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, सैमुएल बद्री, जॉर्ज बेली, पॉल कॉलिंगवुड, बेन कटिंग, ग्रांट इलियट, तमीम इकबाल, डेविड मिलर, एल्बी मॉर्कल, टिम पेन (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, इमरान ताहिर और डैरेन सैमी।


सचिन तेंदुलकर के ये 4 दमदार रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ने का सपना देखता है हर क्रिकेटर

सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं कॉलिंगवुड
भले ही वर्ल्ड इलेवन टीम का ऐलान हो गया है और उसमें पॉल कॉलिंगवुड का नाम भी है, लेकिन उन्होंने सिरीज से पहले एक बयान से पीसीबी को बड़ा झटका दिया है। कॉलिंगवुड ने कहा है कि जब तक सुरक्षा के लिहाज से मैं पूरी तरह संतुष्ट नहीं होता तब तक मैं पाकिस्तान जाने के बारे में कुछ नहीं कह सकता। माना जा रहा है कि कॉलिंगवुड को वल्र्ड इलेवेन की तरफ  से खेलने के लिए 75,000 पाउंड दिए जा सकते हैं। कॉलिंगवुड ने कहा, 'सोशल मीडिया पर बहुत कुछ कहा जा रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वल्र्ड इलेवेन के पाकिस्तान दौरे के दौरान डरहम की तरफ  से मैच नहीं खेल रहा होऊंगा, लेकिन मैं इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। मुझसे कहा गया है कि क्या मैं पाकिस्तान में खेलना चाहूंगा, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जब तक सुरक्षा के लिहाज से मुझे पूरी तरह आश्वस्त नहीं किया जाता तब तक मैं इस पर कोई फैसला नहीं ले सकता।


जब धोनी के सामने विराट कोहली ने गेंद के बिना ही मारे हेलीकॉप्टर शॉट!

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk