आराम से दीदार:

भारत सरकार को हेलिकॉप्टर मुहैया कराने वाले पवन हंस ने हाल ही में एक अनोखी पहल की है। हेलिकॉप्टर सर्विस प्रोवाइडर पवन हंस अब लोगों को दिल्ली दर्शन कराने का जिम्मा उठाने जा रहा है। जिससे दिल्ली की खास खूबसूरत जगहों का दीदार आराम से हेलीकॉप्टर से किया जा सकेगा। इसके लिए अब लोगों को HOHO Bus का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

अब हेलीकॉप्टर से दिल्‍ली की इन खूबसूरत जगहों का कर सकेंगे दीदार,मिनट के हिसाब से किराया

ये चार्ज देने होंगे:

इतना ही नहीं लोगों ऊंचाई वाली इमारते भी नहीं ढूंढनी पड़ेंगी। 1 अप्रैल से यह सर्विस शुरू हो सकती है। सबसे खास बात तो यह है हेलीकॉटर से दिल्ली दर्शन करने का चार्ज भी 2499 रुपये रखा गया है। इसमें प्रति व्यक्ति 2499 रुपये के हिसाब से 10 मिनट की याता के हिसाब से देने होंगे। वही जो लोग 20 मिनट की यात्रा करना चाहते हैं। उन्हें 4999 रुपये चार्ज देना होगा।  

अब हेलीकॉप्टर से दिल्‍ली की इन खूबसूरत जगहों का कर सकेंगे दीदार,मिनट के हिसाब से किराया

इन इलाकों में उड़ेंगे:

हेलिकॉप्टर सर्विस प्रोवाइडर पवन हंस को भरोसा है कि उसकी यह सर्विस लोगों को जरूर पसंद आएगी। ये हेलीकॉटर लोगों को पीतमपुरा टॉवर, मजनू का टीला, लाल किला, राज घाट, अक्षरधाम मंदिर और आस-पास के ​इलाकों का दीदार कराएंगे। रोहिनी हेलीपोर्ट से आस-पास के इलाकों में भी उड़ेंगे। जिससे यहां से लोग एक निश्चित ऊंचाई से इन खूबसूरत जगहों को देख सकेंगे।

पाकिस्तान में है हिंगलाज देवी शक्तिपीठ, जानें विदेशी धरती पर स्थित नौ शक्तिपीठ का महत्व

 Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk