DEHRADUN: बीजेपी सरकार ने फैसला किया कि केदारनाथ पर बनाई गई फिल्मों की एवज में सूफी गायक कैलाश खेर को जो बकाया भुगतान किया जाएगा वो आपदा के मद से कतई नहीं किया जाएगा। इस भुगतान को दूसरे मदों में समायोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि शासन स्तर से खेर के बकाए के भुगतान के आदेश दे दिए गए थे। इस पूरे मामले को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने सीएम से मांग की कि भुगतान दूसरे मदों से किया जाए।

क्.9ब् करोड़ का है भुगतान

कांग्रेस सरकार के वक्त केदारनाथ आपदा के बाद सुरक्षित उत्तराखंड का संदेश देने के उद्देश्य से सूफी गायक कैलाश खेर की कंपनी कैलाशा इंटरटेनमेंट प्राइवेट लि। को एक प्रोजेक्ट सौंपा गया था। इसके तहत क्ख् एपिसोड बनाए जाने थे। इसके लिए कंपनी को कुल करीब क्ख् करोड़ रुपये दिए जाने थे। आपदा मद से धारावाहिक निर्माण की जानकारी सामने आने पर पिछली हरीश रावत सरकार ने संबंधित कंपनी को बकाया भुगतान पर रोक लगा दी थी। यह बकाया धनराशि लगभग क्.9ब् करोड़ रुपये थी। हाल ही में शासन ने इस बकाया धनराशि की लगभग 7भ् फीसद धनराशि, क्.ब्भ् करोड़ रुपये के भुगतान के आदेश कर दिए थे। भट्ट ने इसी धनराशि को आपदा मद से जारी किए जाने पर गहरी आपत्ति जताई है। भट्ट ने बताया कि सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राशि का भुगतान अन्य मदों से किया जाए।