ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) (पीसीएस-जे) 2016 की प्रारंभिक परीक्षा प्री सकुशल सम्पन्न हो गयी। रविवार को परीक्षा का आयोजन प्रदेश के चार जिलों इलाहाबाद, आगरा, लखनऊ व मेरठ के 85 केन्द्रों पर कराया गया। आयोग के परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ ने बताया कि कुल 218 पदों के सापेक्ष 40,208 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। प्रथम पॉली सुबह 09:30 से 11:30 के मध्य एवं द्वितीय पॉली की परीक्षा 02:30 से 04:30 के बीच संपन्न हुई।

29 जुलाई को निकला विज्ञापन

यूपीपीएससी ने न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन पीसीएस-जे 2016 का विज्ञापन 29 जुलाई को जारी कर आवेदन मांगा था। कुल 218 पदों के लिए 31 अगस्त 2016 तक आवेदन किया गया। 218 पदों में 111 पद सामान्य वर्ग, ओबीसी के 58, एससी के 45 और एसटी के 04 पद हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं मुद्रित थी। उन्हें अपने साथ दो फोटो तथा आईडी प्रुफ के साथ परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने को कहा गया था। 40208 अभ्यर्थियों में से महज 18875 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रकार परीक्षा में कुल 46.94 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए।